अनूपपुर का सीना चीर रहा माफिया: ठेका कंपनी का काला कारोबार, नदी में रेत का अवैध उत्खनन, मशीन लगाकर लाखों का चूना, कलेक्टर साहब सांठगांठ से चल रहा कारोबार ?
अनूपपुर। जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी के छुलकारी घाट में रेत ठेका कंपनी के द्वारा अवैध रूप से मशीन लगाकर नियमित रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है. यहां कोई भी वैध खदान स्वीकृत नहीं है, इसके बावजूद बीते कई महीनों से यह अवैध कारोबार बेरोकटोक संचालित है. खनिज विभाग के अधिकारी भी शिकायत मिलने के बावजूद इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिसके कारण रेत ठेकेदार के द्वारा प्रतिदिन यहां से सैकड़ों ट्रिप रेत का उत्खनन सोन नदी घाट से किया जा रहा है. कलेक्टर साहब अधिकारियों पर सांठगांठके इल्जाम लग रहे हैं, क्या आपके अधिकारियों बेलगाम हो गए हैं ?.
मशीन लगाकर कर रहे प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक का उत्खनन
ठेकेदार के द्वारा बिना किसी भय के रेत का उत्खनन मशीन लगाकर किया जा रहा है. इसके बावजूद इस मामले पर न तो पुलिस और ना ही खनिज विभाग ही कोई कार्रवाई कर रही है. इससे पूर्व कोतमा में ठेकेदार की शिकायत पर पोकलेन वाहन को जप्त किया गया था, लेकिन यहां अवैध उत्खनन खुद ठेकेदार के सह पर किया जा रहा है. इसलिए उसके विरुद्ध पुलिस सहित खनिज अमला कोई कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है.
सरपंच सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में ग्राम पंचायत कोलमी के सरपंच राजू प्रसाद पनिका के द्वारा पेसा एक्ट के तहत विशेष बैठक का आयोजन करते हुए 9 अप्रैल को ग्राम सभा व पंच बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम छुलकारी में सोन नदी का रेत अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है जो कि गलत है.
सोन नदी मेरठ का अवैध उत्खनन किए जाने से गर्मियों के समय ग्रामीणों को जल की समस्या का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही पेसा एक्ट के तहत इस मामले पर कार्यवाही किए जाने का प्रस्ताव पंचायत के द्वारा पारित किया गया, जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को भी दी गई है.
शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बना दी सड़क, मुक्तिधाम जाना हुआ मुश्किल
रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन किए जा रहे रेत के परिवहन के लिए छुलकारी घाट सोन नदी पर आने जाने के लिए अवैध रूप से सड़क का निर्माण भी कर लिया गया है, जिसके कारण समीप ही स्थित मुक्तिधाम तक आने जाने का रास्ता प्रभावित हो गया है.
पूर्व में इस मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन शिकायत रेत ठेकेदार के विरुद्ध होने के वजह से आज तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.
कौन सुनेगा इनकी गुहार ?
देखिए वीडियो-
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS