ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीमनोरंजनस्लाइडर

साजिद खान ने कहा- कई बार सुसाइड करने के लिए सोचा: Me Too के आरोपों के बाद बेचना पड़ा था घर

Sajid Khan thought of committing suicide some time ago: फिल्म डायरेक्टर साजिद खान ने बताया कि पिछले 6 सालों में वह कई बार आत्महत्या के बारे में सोच चुके थे। मीटू मूवमेंट के दौरान उन पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

दरअसल, सुपरहिट फ्रैंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल’ के डायरेक्टर साजिद खान का नाम 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान सुर्खियों में आया था, जब उन पर कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए थे। इस कारण साजिद खान लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहे।

हाल ही में, उन्होंने अपने पिछले 6 सालों के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि वह मानसिक और शारीरिक परेशानी से इस कदर जूझ रहे थे कि कई बार ,सुसाइड के विचार भी आए।

मीटू के चलते ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हुए साजिद खान
Sajid Khan thought of committing suicide some time ago: 54 साल के साजिद खान जब साल 2018 में हाउसफुल 4 बना रहे थे, उस दौरान कई एक्ट्रेसेस ने उनपर यौन उत्पीड़न और हैरासमेंट के आरोप लगाए थे। इस आरोप के चलते वे 6 सालों तक वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहे।

sajid khan

घर बेचकर किराए के मकान में रहना पड़ा

Sajid Khan thought of committing suicide some time ago: साजिद खान को आखिरी बार 2022 में बिग बॉस 16 में देखा गया था, जहां उन्होंने अपने मुश्किल समय के बारे में खुलकर बात की थी। अब उन्होंने बताया कि जब वह मीटू आरोपों से जूझ रहे थे, तब उन्हें अपना घर बेचना पड़ा और किराए के मकान में रहना पड़ा, क्योंकि उनके सारे पैसे खत्म हो गए थे।

अपनी जिंदगी को खत्म करने का सोचा
Sajid Khan thought of committing suicide some time ago:एक इंटरव्यू में साजिद खान ने कहा- “पिछले 6 सालों में मैंने कई बार अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचा।’ यह बेहद बुरा दौर रहा, मैं अपने काम से दूर हो गया था.. मेरे पास काम नहीं था।

जिंदा रहने के लिए बस काम करना चाहता हूं

Sajid Khan thought of committing suicide some time ago: कमाई न होने के कारण मुझे अपना घर बेचना पड़ा और किराए के फ्लैट में रहना पड़ा। जब आपके पास काम मिलना बंद हो जाता है तो आपकी जिंदगी पर सवाल उठाने शुरू हो जाते हैं। अब मैं नर्म बन गया हूं और जीवित रहने के लिए बस काम करना चाहता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने की कोशिश कर रहा हूं।

Sajid Khan thought of committing suicide some time ago: साजिद ने आगे कहा कि वो हर परिस्थिति में चुप रहने को सही ऑप्शन समझते हैं और इसलिए उन्होंने उस दौरान अपने उपर लगे आरोपों पर खुलकर बात नहीं की थी। बता दें कि, साजिद खान ने हाउसफुल सीरीज, हे बेबी (2007), हमशकल्स (2014) जैसी फिल्में बनाई हैं।

Show More
Back to top button