भोपाल। मध्य प्रदेश के लोगों में देशभक्ति का संदेश फैलाने के लिए RSS ने बड़ा फैसला लिया है. अब हर शुक्रवार शुक्रवार की नमाज के मौके पर आरएसएस की ओर से तिरंगा लेकर व्यायाम किया जाएगा. यह बात आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने अभ्यास वर्ग के दौरान कही.
धोखेबाज दुल्हन: सज-धज कर कोर्ट मैरिज करने पहुंचा दूल्हा, जेवर और पैसे लेकर भागी दुल्हन
एक्सरसाइज 1 घंटे की होगी
आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने व्यायाम कक्षा में कहा कि देशभक्ति का संदेश देने के लिए शुक्रवार की नमाज में तिरंगा लेकर व्यायाम होगा. प्रत्येक शुक्रवार को नमाज के साथ ही मुस्लिम मंच की इकाई एक घंटे तक मैदान में तिरंगा फहराकर व्यायाम करेगी. एक अच्छा सच्चा भारतीय बनने के लिए हम अलग-अलग अभ्यास करेंगे और राष्ट्रगान के साथ समाप्त करेंगे.
इस दिन से होगी शुरुआत
इंद्रेश कुमार ने बताया कि आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अभ्यास वर्ग में प्रस्ताव पारित किया गया है. इसकी शुरुआत 15 अगस्त से होगी. बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन तीन राज्यों के अलावा तेलंगाना और मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. साथ ही अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इन सभी चुनावों को देखते हुए आरएसएस मुसलमानों में राष्ट्रवाद की भावना जगाने के लिए सक्रिय हो गया है.
मुसलमानों को राष्ट्रवाद से जोड़ने का अभियान
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अभ्यास वर्ग में मुस्लिम विद्वान मुसलमानों में देशभक्ति की भावना जगाना आवश्यक समझते हैं. ऐसे में जल्द ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा मुसलमानों को राष्ट्रवाद से जोड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा. मंच के मुस्लिम युवकों का कहना है कि देश में मुस्लिम युवकों को भड़काने का काम चल रहा है. महिलाओं पर लगे प्रतिबंधों के प्रति समाज को जागरूक करना होगा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS