छत्तीसगढ़जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

अनूपपुर में रिश्वतखोरी का खेल: 1 लाख में हुई थी डील, लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार कैश के साथ रंगे हाथों पकड़ा, नप सकते हैं कई नौकरशाह !

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में फर्जीवाड़ा और रिश्वतखोरी का खेल जोरों पर है. एक तरफ जहां अधिकारी लाखों रुपये का वारा न्यारा कर रहे हैं, तो वहीं सरकारी दफ्तर में छोटे-छोटे काम के लिए भी रिश्वत की मोटी रकम मांगी जा रही है. ये दीगर है कि रिश्वतखोरी के मामले में लोकायुक्त की कार्रवाई कहीं ज्यादा तेज चल रही है. इसी कड़ी में लोकायुक्त ने अनूपपुर में एक रिश्वतखोर अधिकारी का पर्दाफाश किया है. 50 हजार रुपये का रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ससुर ने किया कुदाल से कत्ल: एक ही घर में अलग रहती थी बहू, लिपाई के दौरान हुआ था झगड़ा, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, अनूपपुर जिले (Anuppur district) में लोकायुक्त रीवा (Lokayukta Rewa) की टीम ने रिश्वतखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर (District Officer of Madhya Pradesh State Civil Supplies Corporation Limited Anuppur) ( नागरिक आपूर्ति विभाग) के जिला अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप (red-handed taking bribe of 50 thousand in anuppur) किया गया है. शहडोल निवासी मोहम्मद मसरूर हुसैन ट्रांसपोर्ट ने शिकायत की थी.

लव, सेक्स और फिर धोखा: शादी का वादा करके बनाया शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर करा दिया अबॉर्शन, सलाखों के पीछे आरोपी

एलआरटी का वर्क आर्डर जारी करने के एवज में नागरिक आपूर्ति जिला अधिकारी एमएस उपाध्याय (Civil Supplies District Officer MS Upadhyay) ने 50 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिस पर रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta) पर शिकायत की गई थी.

MP में कत्ल और सुसाइड: पति ने लिखा- मेरी बीवी जय से करती है प्यार, इसलिए घोंट दिया गला, जानिए सुसाइड नोट में छिपे रहस्य

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों एम एस उपाध्याय को रिश्वत लेते हुए पकड़ा (Lokayukta caught MS Upadhyay red handed while taking bribe) है. उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार (Deputy Superintendent of Police Praveen Singh Parihar), निरीक्षक  जियाउल खान और 12 सदस्यीय टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.

Show More
Back to top button