शहडोल में 'भक्त चोर' की कहानी : मंदिर में जूते उतारे, भगवान की परिक्रमा की, फिर चांदी के मुकुट चुराकर फरार
MP CG Times / Sat, Dec 27, 2025
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चोरी की एक बेहद अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वार्ड क्रमांक-34 स्थित रेलवे कॉलोनी के श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में अज्ञात चोर ने भक्त की तरह मंदिर में प्रवेश कर भगवान की परिक्रमा की और इसके बाद चांदी के मुकुट चुराकर फरार हो गया।
यह घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर मंदिर में दाखिल होने से पहले जूते उतारता है, चरण वंदन करता है और भगवान की परिक्रमा करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
चोर ने सबसे पहले श्री बालाजी, लक्ष्मी देवी और भू देवी की प्रतिमाओं पर लगे चांदी के मुकुट उतारे। इसके बाद वह नीचे स्थित राम दरबार पहुंचा, जहां भगवान राम और लक्ष्मण की प्रतिमाओं से भी चांदी के मुकुट निकाल लिए।

हनुमान जी के मुकुट को नहीं छुआ
इस चोरी में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि चोर ने मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा के मुकुट को हाथ तक नहीं लगाया। आशंका जताई जा रही है कि श्रद्धा या भय के कारण उसने हनुमान जी के मुकुट को छोड़ दिया, जिससे यह घटना और भी रहस्यमयी हो गई है।
बताया जा रहा है कि चोर करीब 2 किलो चांदी के मुकुट लेकर फरार हुआ है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए है।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रतिमाओं के चांदी के मुकुट चोरी होने का मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन