108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Realme 10 Pro+ लॉन्च से पहले आया नजर, 25 हजार से कम में ऐसे फीचर्स
सेठ ने शनिवार को एक क्लिप ट्वीट किया जिसमें कहा गया था कि Realme 10 Pro+ की कीमत भारत में 25 हजार रुपये से कम होगी। Realme ने पिछले हफ्ते कंफर्म किया था कि Realme 10 Pro सीरीज भारत में 8 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे आईएसटी पेश होगा।
Kudos to our product team for figuring this one out. #realme10ProSeries5G pic.twitter.com/A5DZNMyWek
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) November 26, 2022
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में Realme 10 Pro को चीन में लॉन्च किया था। इसके बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,699 यानी कि करीबन 19,500 रुपये है, वहीं इसके टॉप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 यानी कि 26,500 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Realme 10 Pro+ नाइट, ओशन और स्टारलाईट कलर्स में आता है।
Realme 10 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Realme 10 Pro+ में 6.7 इंच की AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और साथ में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो यह Mali-G68 GPU के साथ MediaTek Dimensity 1080 SoC से लैस है। कैमरा की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लैंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रॉम सेंसर दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस 5जी स्मार्टफोन में, X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन और ड्यूल स्टीरियर स्पीकर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो Realme 10 Pro+ की मोटाई 7.78mm और वजन 173 ग्राम है।