Bride and groom sitting on dharna in Ratlam Of MP: शाहरुख खान की फिल्म का डायलॉग हैं ”हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है.. और शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते, लेकिन जब पुलिस शादी में आ जाए तो आपकी तैयारियां चौपट हो जाती हैं. यदि आप इसे घुमाएंगे तो क्या होगा? ऐसा ही मामला रतलाम से सामने आया है. पुलिस ने शादी में बज रहे डीजे को रोका तो दूल्हा-दुल्हन बारातियों के साथ धरने पर बैठ गए.
रात तक चले इस अजीबोगरीब मामले में जब सभी ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की तो टीआई ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ही दूल्हा-दुल्हन विवाह स्थल पर लौट आए. उन्होंने पुलिस कर्मियों पर शराब के नशे में दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है.
जानिए क्या है पूरा मामला ?
सोशल मीडिया पर रतलाम की एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा दुल्हन के साथ थाने पर धरने पर बैठ गया. आधी रात से पहले ही जीआरपी थाना क्षेत्र में हो रहे विवाह समारोह में डीजे को रोकने के लिए नगर थाने पहुंच गया. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन सहित बारातियों ने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा कि थाना क्षेत्र जीआरपी का है फिर आप औद्योगिक थाना क्षेत्र से कैसे आ गए ?
इतना ही नहीं दूल्हा व बाराती थाना जीआरपी पहुंचे और देर रात तक हंगामा करते हुए औद्योगिक थाने से आए दो पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. दूल्हा-दुल्हन के साथ बारात भी थाने में धरने पर बैठ गई. दूल्हा-दुल्हन की मांग थी कि जब तक पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी हम फेरे नहीं लेंगे.
पुलिस ने क्या कहा ?
वहीं, काफी विरोध व प्रदर्शन के बाद औद्योगिक थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के आश्वासन के बाद लोगों ने हंगामा शांत कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि डीजे व बैंड लगवाने के आदेश थे। दोनों डीजे उन्हें रोकने के लिए आए थे, लेकिन इससे लोगों में खासा रोष था. दूल्हा-दुल्हन ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी दी है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.