जुर्मछत्तीसगढ़नई दिल्लीस्लाइडर

ससुर ने किया कुदाल से कत्ल: एक ही घर में अलग रहती थी बहू, लिपाई के दौरान हुआ था झगड़ा, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रविवार को मामूली विवाद को लेकर एक बुजुर्ग ने अपनी बहू पर कुदाल से हमला कर उसकी हत्या कर दी. ससुर और बहू के बीच पिछले कई दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया.

शहडोल में रेप और बेरहमी से कत्ल: हैवान ने 13 साल की लड़की से पहले किया रेप फिर घोंट दिया गला, आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि बहू घर को गाय के गोबर से ढक रही थी. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और गुस्से में वृद्ध ने उसी पर कुदाल से वार कर दिया. मामला गंडटोला थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोलिहालमती निवासी मनभा सिन्हा (35) पत्नी देवेंद्र सिन्हा घर में गोबर से लिपाई कर रही थी.

कत्ल से फिर फैली सनसनी: घर में घुसकर युवक की धारदार हथियार से मर्डर, पत्नी और बच्चों को नहीं लगी भनक, सुबह देखा तो…

कुदाली से वार कर बहू की हत्या कर दी।

इसी दौरान उसके ससुर जनक राम सिन्हा (70) पहुंच गए और उनका पैर लिपाई वाली जगह पर पड़ गया. इसके चलते बहू ने हंगामा शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ी कि ससुर जनक राम सिन्हा भड़क गया. आरोप है कि उसने वहां रखी कुदाली उठाई और उससे मनभा पर वार कर दिया. सिर पर वार से मनभा ने मौके पर दम तोड़ दिया.

MP में लव के चक्कर में लव का कत्ल: 4 बच्चों की मां ने 23 साल छोटे प्रेमी को मार डाला, दूसरा प्रेमी और कातिल महिला गिरफ्तार

एक ही घर में बेटी को लेकर अलग रहती थी बहू
बताया जा रहा है कि परिवार में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसके चलते बहू मनभा अपनी 6 साल की बेटी को लेकर घर में ही अलग रहती थी, जबकि उसका पति देवेंद्र अपने माता-पिता और 11 साल के बेटे के साथ रह रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अभी तक पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है. पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button