Bollywood News: Rajkummar Rao और Patralekha हनीमून पर नहीं जाएंगे, 3 दिन पहले ही हुई है शादी
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर Rajkummar Rao और Patralekha शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई है. बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा कुछ घंटों पहले शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की सारी रस्में चंडीगढ़ में निभाई गई. लेकिन वो अभी हनीमून मनाने नहीं जाएंगे.
हाल ही में राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज को शेयर किया है. आपको बता दें अपनी सगाई सेरेमनी में राजकुमार राव अपने घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा को सबके सामने शादी के लिए प्रपोज करते दिखाई दिए थे. अब उनकी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खीच रही है.
एक फोटो में राजकुमार राव पत्रलेखा की मांग में सिन्दूर भरते दिखाई दे रहे हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा की लवस्टोरी भी बेहद दिलचस्प हैं. उन्होंने पत्रलेखा को पहली बार एक विज्ञापन में देखा था, तभी से वो उनसे मिलना चाहते थे. जिसके बाद दोनों की पहली बार मुलाकात फिल्म सिटीलाइट के दौरान हुई.
शादी के जोड़े में Rajkummar Rao और Patralekha बेहद की खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. राजकुमार और पत्रलेखा एक दूसरे के 2010 से ही डेट कर रहे हैं, जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. दोनों अक्सर साथ छुट्टियां मनाने भी जाते रहे हैं. दोनों की शादी की फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.
बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा को अभी हनीमून के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव ने अपना हनीमून थोड़ा और डिले करने का फैसला किया है. फिल्म ‘भीड़’ में बिजी होने के चलते अभी वह अपने हनीमून पर नहीं जाएंगे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001