जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

सड़क हादसे में एमपी के 6 लोगों की मौत: कार में बुरी तरह फंस गए शव, क्रेन की मदद से निकाला गया बाहर

Rajasthan road accident 6 people from Madhya Pradesh Dewas died: राजस्थान के बूंदी में सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 6 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को कोटा रेफर किया गया है। शव कार में बुरी तरह फंस गए थे। क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। कार सवार देवास जिले की सतवास तहसील के निवासी हैं, जो खाटूश्याम दर्शन करने जा रहे थे।

हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हिंडोली इलाके में जयपुर नेशनल हाईवे (NH21) पर हुआ। एसपी हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि मध्य प्रदेश के देवास जिले के 9 लोग 14 सितंबर की रात खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे। उनकी कार कोटा होते हुए हिंडोली पहुंची। हिंडोली थाना क्षेत्र में हाईवे की पुलिया (लघधरिया भैरू जी का स्थान) के पास गलत साइड से आ रहे भारी वाहन ने कार को टक्कर मार दी।

MP के बाढ़ वाले गणेश भगवान की कहानी: मूर्ति का चमत्कार देखती रह गईं थी CM की पत्नी, फिर लिया था ये प्रण

कार के परखच्चे उड़ गए

एसपी हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार सवार बुरी तरह फंस गए। कार में सवार मदन पिता शकरू नायक निवासी बेड़ाखाल, मांगीलाल पिता ओंकार निवासी बेड़ाखाल, महेश पिता बादशाह निवासी बेड़ाखाल, राजेश व पूनम की मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान नहीं हो पाई। मनोज पिता रवि नायक निवासी पोखर खुर्द, प्रदीप पिता मांगीलाल निवासी धनसाड़ व अनिकेत पिता राजेश निवासी बेड़ाखाल घायल हैं। इनमें प्रदीप की हालत गंभीर है। उसे कोटा रेफर किया गया है। अन्य दो घायलों का बूंदी में उपचार चल रहा है।

शव निकालने में करनी पड़ी मशक्कत

एसपी ने बताया कि हादसे से पहले सदर थाने के एएसआई हरिशंकर शर्मा गश्त पर निकले थे। इसी दौरान किसी राहगीर ने उन्हें हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने पर एएसआई मौके पर पहुंचे और संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर शव कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे। शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की मदद से शव निकाले गए।

MP में बारिश-बाढ़ से 17 लोगों की मौत: मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन बारिश का तांडव, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर समेत इन जिलों में खतरा

बागली विधायक ने परिवार से की बात

बागली विधायक मुरली भंवरा ने हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। भंवरा ने दैनिक भास्कर से कहा कि उन्होंने परिवार से बात की है। दुख की इस घड़ी में सरकार परिवार के साथ खड़ी है।

इस घटना की जानकारी सीएम को भी दे दी गई है। राजस्थान के अधिकारियों से भी बात की जा रही है। घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले, इसकी व्यवस्था की जा रही है। ये सभी बंजारा समुदाय के हैं। टीम पता लगा रही है कि इनके पास संबल कार्ड है या नहीं। परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button