Raipur South By Election 2024 LIVE Voting Percentage Update | BJP Congress: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मतदान खत्म हो चुका है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक सभी 266 मतदान केन्द्रों में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत के ये आंकड़े अनंतिम हैं। मतदान दलों की वापसी पूर्ण हो जाने के बाद उनके प्रपत्रों की जांच और मतदान केन्द्रवार मतदान के आंकड़े अंतिम रूप से तैयार किए जाएंगे, जिसमें आंशिक संशोधन की संभावना रहेगी।
Raipur South By Election 2024 LIVE Voting Percentage Update | BJP Congress: बता दें कि 2023 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार करीब 10 प्रतिशत कम मतदान हुआ है. 2023 के विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण में 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में 61.70 प्रतिशत मतदान हुआ था.
कहीं झड़प तो कहीं पर विवाद
Raipur South By Election 2024 LIVE Voting Percentage Update | BJP Congress: इस बीच, भाटागांव में मतदान केंद्र के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि नारेबाजी को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहस भी हुई।
Raipur South By Election 2024 LIVE Voting Percentage Update | BJP Congress: हंगामे के बीच पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी भी मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया। हंगामे के बाद भटगांव में मतदान केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Raipur South By Election 2024 LIVE Voting Percentage Update | BJP Congress: पुलिस और सीआरपीएफ की टीम किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र के बाहर इकट्ठा नहीं होने दे रही है। इसके अलावा नयापारा मतदान केंद्र पर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच एक-दूसरे से सटकर खड़े होने को लेकर बहस हो गई। पुलिस ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया है।
23 नवंबर को आएगा परिणाम
बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ, जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा. इस उपचुनाव में 30 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सभी के भाग्य का किस्मत ईवीएम में कैद हो चुका है.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश और सामान्य अवकाश की घोषणा की थी.
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व बताते हुए सभी मतदाताओं से मतधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया था.
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने सदर बाजार स्थित महाराणा प्रताप शासकीय विद्यालय में सपरिवार मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के तमाम मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र के पर्व में आपके एक-एक वोट का बड़ा महत्व है. उन्होंने वोटरों से आग्रह किया था कि इस बार भी प्रचंड मतों से कमल खिलाकर भाजपा को आशीर्वाद प्रदान करें.
आकाश शर्मा ने सुबह-सुबह सपरिवार किया मतदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में मतदान किया. इसके पहले आकाश शर्मा ने मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था.
आकाश शर्मा ने कहा कि सुनील सोनी निष्क्रिय प्रत्याशी हैं. आज मैने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है. इस बार रायपुर दक्षिण की जनता युवा को ही सुनेगी.
वहीं उनकी पत्नी ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल आठ बार से यहां विधायक थे. लेकिन कोई काम यहां पर नहीं हुआ है. इस बार रायपुर दक्षिण की जनता की सोच बदल रही है. इस बार अनुभवी को न चुनकर युवा को मौका मिलेगा.
मतदाताओं को प्रोत्साहित करने चुनाव आयोग ने की थी ये पहल
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने चुनाव आयोग की पहल पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.
इस पहल के तहत रायपुर शहर के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट्स ने मतदान करने वाले नागरिकों को खाने-पीने और रूम बुकिंग पर शानदार छूट देने की घोषणा की है.
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए मतदाताओं को मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखानी होगी. इस पहल में शहर के प्रतिष्ठित होटल और रेस्टोरेंट्स जैसे सुखसागर रेस्तरां, मंजू-ममता रेस्तरां, मे-फेयर होटल, फेयर-वे होटल और बेबीलोन होटल ने भाग लिया है. इन जगहों पर 13 नवंबर से 19 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के ऑफर दिए जाएंगे.
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS