मध्यप्रदेश

डिंडौरी पुलिस ने 3.5 लाख के गुम मोबाइल लौटाए: लोगों के चेहरे खिल उठे, एसपी ने दुकानदारों को दी सख्त हिदायत

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में गुमे हुए 26 मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने मोबाईल फोन गुमने की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए मोबाइलों की तलाश के लिए साइबर सेल को निर्देशित की है। एसपी के निर्देशन के बाद साइबर सेल ने 26 नग मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसपी कार्यालय में आवेदकों को सौंपा मोबाइल

मोबाइल धारकों को पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल प्रदान किए है। आवेदकों के चेहरे पर अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर खुशी दिखाई दे रही है।

MP के 5 जिलों में रेड और 10 में ऑरेंज अलर्ट: कई जगह बाढ़ जैसे हालात, जानिए अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी और मंडला में कितनी बारिश ?

इन लोंगो के मोबाइल गुमा था

पुलिस अधीक्षक ने जिन लोगों के मोबाइल गुम हो गए थे,उनको अपने हाथ से मोबाइल वापस किए हैं, जिनमें नरेश प्रसाद बडगैया ग्राम पडरिया, पंकज अग्रवाल ग्राम डिण्‍डौरी, रघुनाथ ठाकुर ग्राम प्रेमपुर, ज्ञानसिंह ग्राम प्रेमपुर, गजेंद्र झारिया ग्राम सूरजपुरा, दिलीप मरावी ग्राम उसरीडुंडी, जीरा बाई ग्राम डिण्‍डौरी, अजीत कुमार ग्राम विचारपुर, जयदीप करायते ग्राम डिण्‍डौरी, मंगलेश पारस ग्राम देवरी माल, धर्मेंद्र ग्राम डिण्‍डौरी, साकिर अली ग्राम मुडकी को मोबाईल वापस मिल गए हैं।

जिन लोगो के मोबाईल बरामद हो चुके है, लेकिन आवेदकों द्वारा प्राप्‍त नही किये गये : श्रीकांत मरावी ग्राम दुहनिया, रूपेश कुशराम ग्राम समनापुर, तुलीराम बघेल ग्राम माहौरी, भगत यादव ग्राम नुनखान, लक्ष्‍मी प्रसाद साहू ग्राम पडरिया डोंगरी, महेंद्र कुमार ग्राम बजाग , आदर्श यादव ग्राम बम्‍हनी, रामसुजान ग्राम डिण्‍डौरी, पूनम ग्राम लुटगांव, जसवंत सिंह ग्राम सरहरी, संतोष बनवासी ग्राम दुहनिया एवं शिवराम सिंह ग्राम करनपठार उक्‍त सभी आवेदक जिस थाना मे मोबाइल गुमने का आवेदन प्रस्‍तुत किया था, उनसे संपर्क होने पर शीघ्र मोबाइल प्रदाय किया जावेगा ।

MP के 47 जिलों में मौसमी आफत: अनूपपुर और शहडोल समेत 7 जिलों में रेड अलर्ट, डिंडौरी समेत 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानिए कहां स्कूल-आंगनबाड़ी बंद ?

एसपी ने दुकानदारों को दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल दुकानदारों और मोबाइल मैकेनिकों के लिये एडवायजरी जारी करते हुये बताया कि बिना बिल के मोबाईल मे सुधार ना किये जाये एवं यदि कोई ग्राहक बिना बिल के को मोबाईल हार्ड रीसेट/ नेटवर्क संबंधी समस्‍या को लेकर सुधरवाने आता है तो उसकी सूचना तत्‍काल संबंधित थाने मे दी जाये ।

मोबाइल ढूंढने में इनकी रही भूमिका

गुमें हुए मोबाइल को ढूंढने में थाना प्रभारी कोतवाली उनि. अनुराग जामदार, प्रभारी साइबर सेल प्रआर मुकेश प्रधान, आरक्षक श्‍याम तिवारी थाना कोतवाली, आरक्षक देवेंद्र पटले थाना कोतवाली, आरक्षक सत्‍येंद्र डहेरिया थाना कोतवाली, आरक्षक 20 जगदीश प्रसाद सायबर सेल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button