छत्तीसगढ़स्लाइडर

PM Modi Raipur visit: मोदी का रायपुर दौरा कल, Science College मैदान में होगी सभा, सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम

PM Modi Raipur visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं. यहां वह सरकारी कार्यक्रम के अलावा छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी शंखनाद (election campaign in Chhattisgarh) करेंगे.

नवा रायपुर में बनेगा देश का सबसे बड़ा थोक बाजार: सभी मूलभूत सुविधाएं रहेंगी, सीएम भूपेश ने अफसरों को कार्ययोजना पर तेजी लाने दिए निर्देश

पीएम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और सदस्य रायपुर आएंगे.

न्याय योजना से CM का न्याय: भूपेश बघेल ने हितग्राहियों के खाते में डाले 18 करोड़ 47 लाख, खुशियों से झूम उठे लोग

साइंस कॉलेज ग्राउंड में सभा

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आमसभा के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है. यहां सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग डोम बनाए गए हैं. जब तक पीएम मैदान में रहेंगे, पीएमओ की सारी गतिविधियां भी यहीं से संचालित होंगी. मंच के ठीक बगल में पीएमओ अधिकारियों के लिए एक अलग डोम तैयार किया गया है.

CM बघेल कैबिनेट की बैठक: अनुपूरक बजट, नियमितिकरण समेत कई अहम फैसले ले सकती है भूपेश सरकार, जानिए क्या बोले TS सिंहदेव ?

इस मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को बारिश और तेज धूप से बचाने के लिए 3 बड़े वॉटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं. बीजेपी ने आमसभा में डेढ़ लाख लोगों के जुटने का दावा किया है. मुख्य मंच और गुंबद में बैठने की व्यवस्था की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश ने BJP पर कसा तंज: CM बघेल बोले- महाराष्ट्र में सरकार नहीं…ऑटो रिक्शा हो गया है, 3 चक्के वाली…जानिए औऱ क्या कहा ?

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं. इसकी तैयारी जोरों पर है. इस बीच उनके रायपुर आगमन के निर्धारित समय में कुछ बदलाव किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह 9:40 की जगह 10:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे.

रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. यहीं पर आधिकारिक कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक रायपुर में रहेंगे. करीब 12:40 बजे रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button