
पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों गांजा तस्करों (ganja smugglers in Chhattisgarh) पर ताब़ड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर रही है. हाल ही में पेंड्रा पुलिस ने 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार (Pendra police has arrested 4 ganja smugglers) किया है. ये सभी तस्कर ओडिशा से एमपी में खपाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया.
नशे पर कसा नकेल: 34 लाख के गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, जानिए कहां का है मामला ?
दरअसल, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (Superintendent of Police Trilok Bansal) द्वारा गांजा तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिले में अभियान चलाकर मादक पदार्थ खरीदी बिक्री करने वाले लोगों के सम्बंध में सूचना संकलन कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पतासाजी के दौरान टीम को सूचना मिली कि एक सफेद कार महिंद्रा KUV-100 क्रमांक MP 65 C 1712 में कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा भरकर ओडिशा से बिलासपुर, गौरेला मार्ग होते हुए अनुपपुर (Odisha to Anuppur via Bilaspur, Gaurela road) की ओर जा रहे हैं.
सूचना मिलने पर गौरेला पुलिस औऱ साइबर सेल के द्वारा जोगीसार में बिलासपुर (Bilaspur in Jogisar) की ओर से आती हुई सफेद कर को घेराबंदी कर पकड़ा गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में विष्णु साहू निवासी खांडा रामपुर जिला अनुपपुर म.प्र बताया.
इसके साथ ही चन्द्रमान बंजारा निवासी परसेल थाना करंजिया जिला डिण्डौरी म.प्र., राहुल अग्रवाल निवासी गोरखपुर थाना गाडासरई जिला डिण्डौरी म.प्र., प्रदीप मिश्रा पिता शंकर प्रसाद मिश्रा निवासी बरनई थाना करजिया जिला डिण्डौरी म.प्र का नाम शामिल है.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ओडिशा से गांजा खरीदी कर बिक्री के लिए अनुपपुर, कोतमा और मध्यप्रदेश लेकर जाना स्वीकार किए. आरोपियों के पास से एक कार, 2 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा किमती करीब 20,00,000 रूपये कुल कीमत 25 लाख को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध 20( बी ) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जिन्हें रिमांड पर भेजा गया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001