जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

करोड़ों का भुगतान, लाखों का कमीशन: झोला में भरकर दिया 31 लाख…और इसके परिवार ने हड़पी सरकारी जमीन मशीन गायब’, जानिए BJP नेता-नेत्री एक दूसरे की क्यों खोल रहे पोल ?

शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। पसान नगर पालिका परिषद में इन दिनों सियासी पारा हाई है. कड़ाके की सर्दी में सियासी बयानबाजी से गर्माहट आ गई है. करप्शन और कमीशन की गाड़ी बेलगाम है और आरोप-प्रत्यारोप की सियासी गाड़ी भी बेपटरी हो चुकी है. नगर पालिका में अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष की लड़ाई से विकास का पहिया थम सा गया है. पूर्व नपा अध्यक्ष राम अवध ने वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 31 लाख का कमीशन देने के बाद अध्यक्ष ने पुराने कार्य का पेमेंट किया था. वहीं जबकि नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता ने इस पर पलटवार किया है. सुमन ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए तमाम कार्यों को और वर्तमान समय में नगर पालिका को बदनाम करने की नियत से कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है. इनके पूरे परिवार ने सरकारी जमीन हड़प ली. 

अनूपपुर में करप्शन का गोरखधंधा: शेड में 14 लाख पानी में बहाया, अब मंगल भवन में 1 करोड़ 30 लाख डूबाने की तैयारी, आंख में पट्टी बांध बैठे जिम्मेदार अधिकारी

दरअसल, चुनाव नजदीक आते ही नगर पालिका में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. प्रेस वार्ता कर एक दूसरे पर बरस रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों बीजेपी के नेता हैं. अपने दामन को साफ और दूसरे को दागदार बताने रहे हैं. वर्तमान और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के बीच सियासी ड्रामे के बीच विकास का पहिया थम गया है. दोनों एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप के कारण जनता में भारतीय जनता पार्टी को लेकर काफी आक्रोश नजर आ रहा है.

अनूपपुर में रिश्वतखोरी का खेल: 1 लाख में हुई थी डील, लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार कैश के साथ रंगे हाथों पकड़ा, नप सकते हैं कई नौकरशाह !

दरअसल, गुरुवार को पूर्व नपा अध्यक्ष और वर्तमान भाजपा उपाध्यक्ष राम अवध सिंह ने पत्रकार वार्ता कर वर्तमान पदस्थ नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता पर कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. ठीक कुछ दिनों पूर्व नपा अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता ने राम अवध और उसके परिवार के ऊपर भ्रष्टाचार और भूमि कब्जा करने के आरोप लगाए थे. इन सबको फिलहाल दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी और भूमि कब्जे के आरोप लगातार लगाए जा रहे हैं, जिसे चुनावी प्रोपेगेंडा के तहत देखा जा रहा है.

एक्शन मोड में अनूपपुर कलेक्टर: सोनिया मीना ने 9 लापरवाह अधिकारियों को जारी किया शो-कॉज नोटिस, पुष्पराजगढ़ तहसीलदार समेत इनका नाम शामिल, मचा हड़कंप

31 लाख कमीशन लेने का नपा अध्यक्ष पर लगाया आरोप

राम अवध सिंह ने वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में जब सुमन राजू गुप्ता चुनाव जीतकर नपा की कुर्सी में बैठी तो उन्होंने मेरे आदमियों द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान रोक दिया था, जिसके एवज में वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता ने 31 लाख रुपए 25% कमीशन के तौर पर पेमेंट करने के लिए मांगे थे. जो कि मेरे द्वारा एक झोले में 31 लाख रुपये भरकर उनके घर पहुंचाया, क्योंकि मेरा भुगतान करोड़ों का था, इसलिए मुझे पेमेंट कराने के लिए 31 लाख रुपए कमीशन के तौर पर देने पड़े.

अनूपपुर-डिंडौरी के गांजा तस्कर गिरफ्तार: 4 तस्करों से 20 लाख रुपये का गांजा जब्त, कोतमा, करंजिया और गाड़ासरई समेत यहां खपाने की थी प्लानिंग

इसके पहले नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता ने कहा था कि 5 साल के दौरान जमुना कॉलरी भालूमाडा में सब्जी मंडी सेट का निर्माण, विद्युत सबस्टेशन का कार्य, पानी टंकी का निर्माण नगर के अधिकांश वार्डों में एमपीबी लाइट का विस्तार कराया गया.निरंतर आगे यह प्रक्रिया चल ही रहा है. सभी वार्डों में आवश्यकता अनुसार पाइप लाइन का विस्तार कर नल जल पहुंचाने का कार्य किया गया. क्षेत्र के गरीबों को गरीबी रेखा से जोड़ने के लिए उनके कार्ड को बनवाने का कार्य किया गया.

अनूपपुर में न मंत्री का खौफ न प्रशासन का डर: PMGSY सड़क निर्माण में करोड़ों का झोल-झाल, बेखौफ दौड़ रही करप्शन की गाड़ी, डस्ट से लीपापोती, क्या मलाई छान रहे जिम्मेदार ?

कोरोना संक्रमण काल के दौरान नगर पालिका के द्वारा सबसे पहले अपने नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया. विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जनहित को देखते हुए कार्य कराए गए. इसके बाद भी नगर पालिका को वह लोग बदनाम कर रहे हैं, जो खुद पूरे परिवार के साथ मिलकर क्षेत्र को लूटने का कार्य कर रहे हैं.

75 लाख के मंगल भवन में करप्शन का अंमगल: घटिया निर्माण के कारण चारों ओर से पड़ी दरारें, कमीशनखोरी से जर्जर हालत में बिल्डिंग

किया गया ब्लैक लिस्ट

नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता ने कहा कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह और उनके परिवार के लोगों की तमाम फर्म को इसलिए ब्लैक लिस्ट किया गया है. उनके द्वारा नगर पालिका पसान में टेंडर लेकर कर निर्माण और अन्य तमाम कार्य नहीं किए गए. इनका मकसद रहा टेंडर ले लिया जाए और काम नहीं करेंगे तो नगर परिषद और वर्तमान अध्यक्ष बदनाम होंगे. इनके मंसूबे को जनता समझ चुकी है. इनके द्वारा टेंडर लेने के बाद काम ना किया जाना परिषद ने गंभीरता से लिया और राम अवध सिंह दिनेश सिंह विक्की सिंह और अन्य इनसे जुड़े फर्मों को ब्लैक लिस्ट किया गया.

किसके शह पर करप्शन की सीढ़ी चढ़ रहे ठेकेदार: अनूपपुर जनपद पंचायत में विकास नहीं भ्रष्टाचार से पटे हैं हर पन्ने, ये दर्जनभर पंचायत सुना रहे करप्शन की दास्तां

सरकारी संपत्ति पर परिवार वालों ने किया कब्जा

अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह और उनके परिवार के द्वारा सरकारी संपत्ति पर नगर के अंदर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कब्जा किए गए हैं, जिसके प्रमाणिक दस्तावेज मौजूद हैं. कुर्ता पायजामा का यह मतलब नहीं होता है कि सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति कर लेना नगर पालिका के द्वारा बनाए गए.

वार्ड क्रमांक 16 एवं 17 में सांस्कृतिक मंच के वही नदी पुल के ऊपर जिसे राम अवध के पुत्र विक्की सिंह के द्वारा कब्जा कर अपना ऑफिस तैयार कर लिया गया है. वार्ड क्रमांक 12 में लगभग 13 एकड़ जमीन कब जाकर होटल का संचालन करना एवं मछली पालन करना कहां का न्याय है. वार्ड क्रमांक 13 में बाउंड्री वाल करके शासकीय जमीन को कब्जा करना. इस तरह से पूरे परिवार के लोगों ने सरकारी जमीनों पर लगभग 25 एकड़ में अवैध रूप से कब्जा किया है.

किसके शह पर करप्शन की सीढ़ी चढ़ रहे ठेकेदार: अनूपपुर जनपद पंचायत में विकास नहीं भ्रष्टाचार से पटे हैं हर पन्ने, ये दर्जनभर पंचायत सुना रहे करप्शन की दास्तां

मशीनों को गायब करवा कर दर्ज की गई झूठी शिकायत

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह के कार्यकाल में नगर पालिका परिषद पसान से ट्रैक्टर मिक्चर मशीन टैंकर और अन्य सामानों के चोरी होने की झूठी शिकायतें दर्ज करा कर सरकारी संपत्ति को हजम कर लेना पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के फितरत में शामिल रहा. ऐसा आरोप नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता के द्वारा लगाए गए हैं. सुमन राजू गुप्ता ने कहा कि दुनिया की कोई ऐसी नगरपालिका नहीं होगी जहां से ट्रैक्टर मिक्चर मशीन टैंकर चोरी हो गया हों, लेकिन यहां पर ऐसा कारनामा राम अवध सिंह ने कर दिखाया है. इतना ही नहीं राम और सिंह ने भालूमाडा में मॉडल रोड के नाम पर एक करोड़ रुपए हजम कर गए. सड़क आज भी कहीं नहीं दिख रही है. विसर्जन कुंड के नाम पर वार्ड नंबर 9 में 20 लाख की लागत में बनने वाला विसर्जन कुंड के नाम पर 45 लाख का भुगतान किया गया है.

अनूपपुर में रिश्वतखोरी का खेल: 1 लाख में हुई थी डील, लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार कैश के साथ रंगे हाथों पकड़ा, नप सकते हैं कई नौकरशाह !

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button