स्लाइडर

किसने बनाया ये ‘मुजस्समा’ ? किरगी पंचायत में गजब की इंजीनियरिंग, पक्की के साथ कच्ची नाली फ्री, उसी नाले में बह गया सरकारी पैसा, AC कमरे में कुर्सी तोड़ते रहे जिम्मेदार ?

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ में आए दिन अजब-गजब खेल सामने आते रहते हैं, कभी बिना मूल्यांकन के पेमेंट तो कभी करप्शन, तो कभी घोटाले की खबरें आम बात हैं, जिसको सरकारी सिस्टम से बखूबी हरी झंडी मिलती है. हाल ही में पुष्पराजगढ़ के किरगी पंचायत में अजब-गजब कारनामा देखने को मिला. यहां एक नाली बनाई गई है, जिसको देखकर बॉलीवुड फिल्म का डॉयलॉग याद आ जाएगा, जिसमें आप कहेंगे किसने बनाया ये ‘मुजस्समा’…किसने बनाया ये ‘मुजस्समा’. जनपद पंचायत से चंद कमद की दूरी पर उल्टा गंगा बहाने की ‘सीक्रेट टनल’ बनाकर इतिहास रच दिया गया है, जिसको देखकर लगता है कि जल्द ही बनाने वाले कारीगर और बनवाने वाले को अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

इंजीनियरिंग को कौन दिखा रहा ठेंगा ?

दरअसल, मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां 1 के साथ 1 फ्री तो सुना ही होगा पर यहां पर 1 साथ 2 फ्री का चक्कर चल रहा है. वर्तमान में ग्राम पंचायत किरगी के सरपंच अर्जुन सिंह ग्रामवासियों की समस्या को देखते हुए नाली का निर्माण करा रहे हैं, इस नाली निर्माण कार्य में सारी की सारी इंजीनियरिंग धरी की धरी नजर आ रही है.

BIG BREAKING: MP में पटवारी परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, CM शिवराज ने नियुक्तियों पर लगाई रोक, जांच के दिए निर्देश

हर किसी के जुबान पर गजब नाली की अजब कहानी

ग्राम पंचायत किरगी में बालिका छात्रावास से लेकर बस स्टैंड मोटर साइकिल दुकान तक लाखों रुपये की लागत से पक्की नाली का निर्माण कराया जाना था, जिसका कार्य विगत 15 -20 दिन से चल रहा है, लेकिन नाली निर्माण कार्य मे सारे मापदंड को ठेंगा दिखा दिया गया है. जहां कभी पानी न जा सके, ऐसी नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जो इलाके में कौतूहल का विषय बन गया है. मोहल्लेवासियों की परेशानी कम होने की जगह उल्टा और बढ़ गई.

पक्की नाली के बगल से कच्ची नाली की खुदाई- एक के साथ एक फ्री !

बताया जा रहा हैकि निर्माधीन नाली बनाने के लिए पहले जेसीबी से खुदाई कर पाट दिया गया, फिर खुदाई कर पक्की नाली का निर्माण कर दिया गया. कुछ घंटों की बारिश ने ग्राम पंचायत किरगी के द्वारा किये गए निर्माण कार्य की पोल खोल कर रख दी. तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि पक्की नाली के बगल में फिर से कच्ची नाली की खुदाई कराई गई है.

पुष्पराजगढ़ BJP को एक और झटका ! भाजपा मीडिया प्रभारी ने दिया इस्तीफा, कहा- दलबदलुओं का बोलबाला, इमानदारी से काम करने वालों को गर्त में धकेला

रोड लेवल से काफी ऊपर नाली का निर्माण

वहीं इस संबंध में मोहल्ले वासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत की सरपंच सचिव को इंजीनियर के कहे मुताबिक कार्य कराना चाहिए था. इन लोगों ने रोड लेवल से काफी ऊपर नाली का निर्माण कार्य कर दिया है.

प्रेम नगर को भी मिला विकास का गजब तोहफा !

मिली जानकारी अनुसार यह भी पता चला कि ग्राम पंचायत किरगी का यह पहला मामला नहीं है. ऐसा ही मामला बीते वर्ष से चल रहा है जो कि किरगी पंचायत के प्रेम नगर का है. जहां ग्राम पंचायत द्वारा नाली को उल्टा ढाल दे दिया गया, जिससे प्रेम नगर के लोग अब भी जूझ रहे हैं.

पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को को सता रहा पेशाब कांड का डर: आदिवासी वेशभूषा में पहुंचे विधानसभा, कहा- कहीं बीजेपी नेता सिर पर पेशाब न कर दें

किसी अधिकारी की नहीं पड़ी नजर ?

बड़ी हैरान कर देने वाली बात है कि जिस ग्राम पंचायत किरगी की हम बात कर रहे हैं, वो पुष्पराजगढ़ मुख्यालय के अंतर्गत आता है. जनपद सीईओ से लेकर एसडीओ भी यहां बैठते हैं, फिर भी किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने कभी भी ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों का निरीक्षण नहीं किया. यही कारण है कि ग्राम पंचायत किरगी सरपंच अर्जुन सिंह शासकीय राशि का खुले आम दुरुपयोग करते चले आ रहे हैं. ऐसे हम नहीं कह रहे लोगों का आरोप है, जिसका खुलेआम दर्शन आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं.

क्या बोले जिले के जिम्मेदार ?

वहीं इस मामले में जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया से बातचीत की गई. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि मैं देखा नहीं हूं, इस मामले में पता करवाता हूं, इसके बाद ही कुछ कह पाएंगे. 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button