: 125वीं जयंती पर '125' रूपये का सिक्का: जानिए PM मोदी ने किस देशभक्त के नाम जारी किया सिक्का ?
Wed, Sep 1, 2021
नई दिल्ली: भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 125 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि हम श्रील प्रभुपाद जी की 125वीं जन्मजयंती मना रहे हैं.ये ऐसा है जैसे साधना का सुख और संतोष एक साथ मिल जाए. इसी भाव को आज पूरी दुनिया में श्रील प्रभुपाद स्वामी के लाखों करोड़ों अनुयाई और लाखों करोड़ों कृष्ण भक्त अनुभव कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि प्रभुपाद स्वामी एक अलौकिक कृष्णभक्त तो थे ही, साथ ही वो एक महान भारत भक्त भी थे. उन्होंने देश के स्वतन्त्रता संग्राम में संघर्ष किया था. उन्होंने असहयोग आंदोलन के समर्थन में स्कॉटिश कॉलेज से अपना डिप्लोमा तक लेने से मना कर दिया था. भारत का शाश्वत संस्कार है 'सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया' यह विचार इस्कॉन के जरिए लाखों करोड़ो लोगों का संकल्प बन चुका है.
मोदी ने कहा कि आज दुनिया के अलग-अलग देशों में सैकड़ों इस्कॉन मंदिर हैं, कितने ही गुरुकुल भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए हुए हैं. इस्कॉन ने दुनिया को बताया है कि भारत के लिए आस्था का मतलब है- उमंग, उत्साह और उल्लास और मानवता पर विश्वास.स्वामी प्रभुपाद ने इस्कॉन की स्थापना की थी. इसे सामान्य तौर पर हरे कृष्ण आंदोलन के तौर पर जाना जाता है. इस्कॉन ने गीता जैसे वैदिक साहित्य का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार किया. साथ ही इनका 89 भाषाओं में अनुवाद भी कराया. स्वामी प्रभुपाद ने 100 से ज्यादा मंदिरों की स्थापना की और दुनिया को भक्ति योग का मार्ग दिखाने वाली कई किताबें लिखीं.इस्कॉन की वेबसाइट के अनुसार, यह ब्रह्म माधव गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय का एक हिस्सा है, जो चार वैष्णव संप्रदायों में से एक है. इस्कॉन के उपदेशों और प्रथाओं को चैतन्य महाप्रभु (1486-1532) ने उनके भाई नित्यानंद प्रभु और उनके छह सहयोगियों के साथ सिखाया था. इस्कॉन आंदोलन की स्थापना के बाद केवल 11 सालों में पूरी दुनिया के कई देशों में फैल गया.
: DGCA Flight Operations Inspector Recruitment 2020: DGCA में नौकरी का मौका, 7 लाख तक होगी सैलरी, आज आखिरी मौका
Fri, Jul 16, 2021
DGCA Flight Operations Inspector Recruitment 2020
: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत चुने गए उम्मीदवार 7.15 लाख प्रति माह तक का वेतन पाने के हकदार होंगे. DGCA ने फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. महत्वपूर्ण बात ये है कि आज इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है.योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 नवंबर 2020 को 3 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य हैं.
पदों का विवरण और वेतन
पदों के नाम
पदों की संख्या
वेतन
डिप्टी चीफ फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज)
04 पद
7,15,100/-
सीनियर फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज)
05 पद
6,13,500/-
फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज)
23 पद
4,22,800/-
फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हेलिकॉप्टर)
03 पद
2,50,800/-
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16 नवंबर, 2020, दोपहर 3:00 बजे तक
आयु सीमा
DGCA Flight Operations Inspector Recruitment 2020 के लिए 58 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, जिसके तहत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.