: ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा: यहां WhatsApp से चल रहा था ऑनलाइन देह व्यापार, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 लड़कियों को चंगुल से बचाया गया
MP CG Times / Tue, Mar 22, 2022
नई दिल्ली। नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो लड़कियों को भी रेस्क्यू कर लिया गया है. नोएडा पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
दरअसल सेक्टर-24 थाने में ऑनलाइन सेक्स रैकेट की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने इस सेक्स रैकेट को चलाने वाले राजेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजेश गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने उसे ग्रेटर नोएडा के कासना से गिरफ्तार किया है.
ग्राहकों से मोटी रकम वसूलते थे
यह व्यक्ति कुछ समय से कासना इलाके में रह रहा था. जांच में पता चला कि आरोपी राजेश व्हाट्सएप के जरिए बड़ा सेक्स रैकेट चलाता है. ऑनलाइन डील करने के बाद वह लड़कियों को होटल, गेस्ट हाउस, कोठी और घर जैसे अलग-अलग जगहों पर भेजता है.
यह सेक्स रैकेट के जरिए ग्राहकों से मोटी रकम वसूल करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन