: इस मामले में पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी Kriti Sanon: खरीदी इतनी महंगी Mercedes-Benz Maybach GLS लग्जरी कार
MP CG Times / Sun, Sep 12, 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon ) ने मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 लग्जरी कार खरीदी है. जिसकी अब वो मालकिन बन गई हैं. कृति को शनिवार को अपनी नई कार के साथ फेमस फिल्म निर्माता दिनेश विजान के ऑफिस के बाहर देखा गया है. आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि इस कार को खरीदने वाली कृति बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं. इस बात की खुशी उनके चेबरे पर साफ नजर आ रही थी. इस दौरान वो पिंक जंपसूट पहने हुए नजर आईं. लग्जरी कार के साथ पोज देते हुए कृति की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल भी हो रही हैं.
क्या है कार की खासियत ?
Kriti Sanon ने Mercedes-Benz Maybach GLS600 SUV को ब्लैक कलर में खरीदा है. इसकी कीमत लगभग 2.43 करोड़ रुपए है. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ये पावरफुल 4.0L V8 बिटुर्बो के साथ EQ बूस्ट इंजन से लैस है. कृति की मर्सिडीज-बेंज निश्चित रूप से उनके शानदार गैरेज के लिए एक बड़ा अपग्रेड है.
पानी में लगाई अदाओं की आग: स्विमिंग पूल में लहराई ‘नागिन’ एक्ट्रेस सुरभि चंदना, तस्वीरें देख छूट रहा पसीना
प्यार को लेकर ऐसे है कृति के विचार
फिल्मफेयर के एक इंटरव्यू में कृति ने लव लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया था कि ईमानदारी से, मैं प्यार में पड़ना पसंद करूंगी. लेकिन ये भी सच है कि मैं अपनी लाइफ और बिजी शेड्यूल में खुश हूं. हां लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं सिर्फ अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और मुझे प्यार नहीं चाहिए. प्यार एक खूबसूरत एहसास है. लेकिन सही व्यक्ति के साथ.
Akshay Kumar Mother Death: अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, एक्टर ने लिखा- मैं आज बहुत दर्द में हूं
बता दें कि Kriti Sanon फिल्म मिमी की सक्सेस के बाद यह कार खरीदी है. अब अपनी आने वाली फिल्म भेड़िये से अपने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली हैं. कृति की ये फिल्म एक कॉमेडी हॉरर है. जिसमें वो वरुण धवन के साथ काम करने वाली हैं.
प्यार को लेकर ऐसे है कृति के विचार
फिल्मफेयर के एक इंटरव्यू में कृति ने लव लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया था कि ईमानदारी से, मैं प्यार में पड़ना पसंद करूंगी. लेकिन ये भी सच है कि मैं अपनी लाइफ और बिजी शेड्यूल में खुश हूं. हां लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं सिर्फ अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और मुझे प्यार नहीं चाहिए. प्यार एक खूबसूरत एहसास है. लेकिन सही व्यक्ति के साथ.
Akshay Kumar Mother Death: अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, एक्टर ने लिखा- मैं आज बहुत दर्द में हूं
बता दें कि Kriti Sanon फिल्म मिमी की सक्सेस के बाद यह कार खरीदी है. अब अपनी आने वाली फिल्म भेड़िये से अपने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली हैं. कृति की ये फिल्म एक कॉमेडी हॉरर है. जिसमें वो वरुण धवन के साथ काम करने वाली हैं.
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन