: थाने की दहलीज पर मामूस: पेंसिल विवाद में थाने पहुंचे बच्चे, कहा- FIR दर्ज करें, पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस, देखें VIDEO
MP CG Times / Fri, Nov 26, 2021
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के कुरनूल से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. पेंसिल को लेकर नन्हें स्कूली बच्चों की लड़ाई थाने तक पहुंच गई. कुछ बच्चे खोई हुई पेंसिल को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे.
कुरनूल जिले के पेड्डकबदुर थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने बच्चों की शिकायत को सुनते हुए यह वीडियो बनाया है. वीडियो में बच्चों की मासूमियत नजर आ रही है. हालांकि यह वीडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है.
अनूपपुर में मंत्री जी के बिगड़े बोल ! बिसाहूलाल सिंह बोले- ठाकुर-ठकारों की महिलाओं को घर से पकड़-पकड़ बाहर निकालो, देखिए ये VIDEO
वीडियो में बच्चे एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं. वीडियो में पुलिसकर्मी पूरे संयम से बच्चों की बात सुनता है. फिर उनका सुलह करा देता है. आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है- प्राइमरी स्कूल ट्रस्ट आंध्र प्रदेश पुलिस के बच्चों को भी देखें.
शानदार पुष्पराजगढ़ SDM साहब ! पत्थरों की दूसरे राज्य में तस्करी करते 3 डंफर जब्त, लीज कहीं का और खदान कहीं और, रोजाना धरती का सीना चीर रहे क्रेशर, इन पर कब पड़ेगी आपकी नजर ?
https://twitter.com/APPOLICE100/status/1463881693891207169?t=1dxSmPhRGhjKjERMTeeqCQ&s=19
दूसरे बच्चे पर आरोप लगा रहा बच्चा इतनी आसानी से मामले के हल के लिए तैयार नहीं था. उसकी मांग थी कि कम से कम आरोपी की मां को बुलाया जाए. हालांकि काफी कोशिश के बाद पुलिस अधिकारी दोनों बच्चों के बीच सुलह कराने में सफल हुए. इसके बाद थाने में दोनों बच्चों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और खुशी-खुशी मुस्कुराते हुए लौट गए.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन