ट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, ईश्वर के नाम पर ली शपथ: नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी की; राजनाथ, शाह और गडकरी बने कैबिनेट मंत्री

Narendra Modi took oath as Prime Minister for the third time: मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ। नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली।

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया गया था। खड़गे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता भी शामिल हुए।

पंच से सांसद तक सफर: बिलासपुर सांसद तोखन साहू बनेंगे मोदी कैनिनेट में मंत्री, PMO से कॉल कर दी गई जानकारी

समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भाग लिया।

Modi 3.0 Cabinet List: मोदी कैबिनेट में कौन-कौन लेंगे शपथ, आ गई लिस्ट, एमपी से शिवराज-सिंधिया का नाम फाइनल, छत्तीसगढ़ में किसी को नहीं आया कॉल

मोदी सरकार में मंत्री पद को लेकर अजित पवार नाराज हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने अजित पवार को राज्यमंत्री पद का ऑफर दिया था, वे केंद्रीय मंत्री पद चाह रहे हैं। उन्हें सिर्फ राज्य मंत्री का पद मंजूर नहीं था।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button