Girl murder in Bhilai of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई में एक नाबालिग लड़की की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर (Girl murder in Bhilai of Chhattisgarh: ) दी गई। वहीं, उसकी छोटी बहन पर भी हमला किया गया।
बताया जा रहा है कि युवक ने युवती पर इसलिए हमला किया क्योंकि वह उससे प्यार करने लगी थी। यहीं से आकर जवारा विसर्जन के दौरान युवक ने ऐसा करते हुए दे दिया। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह शीतला मंदिर इंदिरा नगर में दोपहर तीन बजे. विवेक का नाम महेश यादव है। वह शीतला तालाब के पास नुक्कड़ पर रहता है। दो बहनों की 16 वर्षीय बड़ी बहन से उसका अफेयर था, जिस पर उसने जानलेवा हमला कर दिया।
महेश कुछ महीने पहले चोरी के मामले में जेल गया था और एक महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है। जेल जाने के बाद युवती का दूसरे लड़के से अफेयर हो गया।
जब महेश ने जेल से बाहर आकर लड़की को मिलने के लिए बुलाया तो लड़की ने मिलने से इनकार कर दिया. उसने बताया कि वह दूसरे लड़के से प्यार करती है और अब उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहती।
अवैध संबंध के शक में कत्ल: जल्लाद पति का खूनी खेल, नाबालिग पत्नी को मार डाला, पढ़ि पूरी वारदात
महेश इस बात से रंजिश रख रहा था। जवारा विसर्जन के दौरान उसने आखिरी बार युवती को मिलने के लिए बुलाया था। किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ वहां पहुंची तो उसने चाकू से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। जहां छोटी बहन बुरी तरह घायल हो गई, वहीं बड़ी बहन की मौत सीने में चाकू लगने से हो गई।