जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में ‘कुल्हाड़ी किलर’ जीजा: LOVE से विवाद, खूनी खेल पर अंत, साले और दोस्तों पर हथियार से अटैक, जानिए खूनी संघर्ष में कितने की मौत ?

अनूपपुर। कहते हैं जब किसी पर खून सवार हो जाता है, तो अपनी प्यास और सीने पर दहकती आग को बुझाकर ही दम लेता है. ऐसी ही एक वारदात अनूपपुर में देखने को मिली. जहां कहानी LOVE और शादी से शुरू हुई, जो कत्ल पर अंत हुई. अब खूनी के हाथों पर जल्द हथकड़ी लगेगी. कातिल की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जीजा साले की लड़ाई में एक की मौत हो गई. वहीं साले के अन्य दोस्त घायल बताए जा रहे हैं.

दरअसल, प्रेम विवाह को लेकर एक युवक का अपने देवर से विवाद चल रहा था. गांव में एक शादी से लौटते समय आरोपी ने उस पर हमला कर दिया. यह देख तीन लोग उसे बचाने आए. उसने उनमें से एक के गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

अनूपपुर में ठंडा पड़ा कानूनी डंडा ! फिर सिर उठाने लगे सूदखोर, पनपने लगी सूदखोरी की वारदातें, सूदखोंरों के मायाजाल में मंत्रीजी, SP-कलेक्टर साहब जिंदा इंसान मांग रहे मौत ?

मामला जैतहरी थाने के पंधारी गांव का है. जय सिंह की लव मैरिज जीवन सिंह के बेटे रामू सिंह की बहन से हुई थी. इसी बात को लेकर जीवन सिंह और जय सिंह में विवाद हो गया. बुधवार की रात जीवन सिंह अपने एक दोस्त के साथ गांव में शादी समारोह से लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में जयसिंह उससे मिला. जीवन सिंह को देख जय सिंह ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी.

घर से कुल्हाड़ी लाकर मार डाला

जीवन सिंह और उसके साथियों से मारपीट के बाद जय सिंह घर पहुंच गया. वह कुल्हाड़ी लेकर घर से वापस आया. इस दौरान जीवन सिंह और उसके साथी मौके पर मौजूद रहे. उन्हें नहीं पता था कि जयसिंह हथियार लेकर आया था. जब जय सिंह ने जीवन पर हमला किया तो पप्पू सिंह का बेटा राम सिंह उसे बचाने आया.

अनूपपुर का सीना चीर रहा माफिया: ठेका कंपनी का काला कारोबार, नदी में रेत का अवैध उत्खनन, मशीन लगाकर लाखों का चूना, कलेक्टर साहब सांठगांठ से चल रहा कारोबार ?

उसने पप्पू सिंह पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. उसके बाद भूपेंद्र सिंह आए, उन पर भी हमला किया गया. वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान राजेश सिंह ने जय सिंह को पकड़ने की कोशिश की तो गले पर वार कर दिया. इस हमले में राजेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

वहीं मामले में जैतहरी थाना प्रभारी रंगनाथ मिश्र ने बताया कि आरोपी अभी फरार है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की टीम लगी हुई है. आरोपी की तलाश जारी है. कातिल जल्द सलाखों के पीछे होगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button