अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में लापरवाह कर्मचारियों की कमी नहीं है. ये अधिकारी कर्मचारी सीधे सिस्टम को चुनौती देते हैं. अब लापरवाहों पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया का कानूनी डंडा चला है. प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर शो-कॉज नोटिस जारी किया है. कहा यहां तक जा रहा है कि कई लापरवाह कानूनी रडार में हैं. कभी भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है. कई शॉर्टलिस्टेड हैं, जिनपर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है.
दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जारी किश्त के अनुरूप आवासों के निर्माण कार्य में लक्ष्य अनुरूप प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर तीन उपयंत्री, 12 सचिव, 8 ग्राम रोजगार सहायक को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है.
संबंधितों को आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने में रुचि नहीं लेने तथा आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय के आदेश/निर्देश के बाद भी आवास निर्माण कार्य में प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर और पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है.
TRANSFER BREAKING- MP में बदले कई जिलों के कलेक्टर: 9 IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट
मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के संबंध में संबंधितों को तीन दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
TRANSFER BREAKING: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, TI, SI और ASI का तबादला, देखिए लंबी लिस्ट
नोटिस में उल्लेख किया गया है कि अनुपस्थिति एवं स्पष्टीकरण समाधानकारक न होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधितों की होगी. नोटिस की तामीली के लिए संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS