MP में दो भाईयों की मौत: कुएं में मोटर पंप सुधारने उतरे थे, जहरीली गैस निकलने से घुट गया दम
Two brothers died in grip of poisonous gas: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. कुएं में मोटर पंप ठीक करने के दौरान दो भाई जहरीली गैस की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.
यह घटना खैरलांजी थाना क्षेत्र के ग्राम घोटी की है. दुर्गेश बाहेश्वर और अजय बाहेश्वर चचेरे भाई हैं. दोनों भाई कुएं में मोटर ठीक करने उतरे थे. कुएं के बीच में पहुंचते ही दोनों का दम घुटने लगा और वे कुएं में गिर गये. इससे दोनों की मौत हो गई.
घटना की जानकारी होने पर वहां भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला। दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS