जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में कार-ट्रक की टक्कर से 5 की मौत: कार पर चढ़ा बेलगाम ट्रक, JCB से निकाली गई लाशें, पढ़िए दर्दनाक हादसे की स्टोरी

5 killed in car-truck collision: सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम गढ़ाकोटा रोड पर जटाशंकर घाटी पर तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया, जिससे कार सवार दब गए। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से ट्रक को कार से निकाला।

डिंडौरी में ऑटो पलटने से महिला की मौत: 10 लोग घायल, धान की निंदाई करने जाते समय हुआ हादसा

5 killed in car-truck collision: इसके बाद कार में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया गया। इस दौरान जेसीबी और क्राउबर की मदद से कार के गेट तोड़े गए और घायलों व शवों को कार से बाहर निकाला गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ में लिफ्ट में फंसकर नाबालिग की मौत: चौथे फ्लोर पर सामान ले जा रहा था, 10 फीट तक रगड़ाया सिर

शराब पीने से 3 साल की बच्ची की मौत: मासूम बच्ची ने पानी समझकर पी ली शराब, दादी के कमरे में रखी थी बोतल

5 killed in car-truck collision: जानकारी के अनुसार परसोरिया निवासी जैन परिवार शुक्रवार शाम सागर में निजी काम निपटाकर अपने घर परसोरिया लौट रहा था। इसी दौरान सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर स्थित जटाशंकर घाटी के पास कार की दमोह की ओर से आ रहे राजस्थान पासिंग आयशर (ट्रक) से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

शराब पीने से 3 साल की बच्ची की मौत: मासूम बच्ची ने पानी समझकर पी ली शराब, दादी के कमरे में रखी थी बोतल

5 killed in car-truck collision: टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया, जिससे कार सवार कुचल गए। घटना के समय कार में छह यात्री सवार थे।

शराब पीने से 3 साल की बच्ची की मौत: मासूम बच्ची ने पानी समझकर पी ली शराब, दादी के कमरे में रखी थी बोतल

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

5 killed in car-truck collision: भीषण हादसे में परसोरिया निवासी संदेश पिता सुरेश चंद जैन उम्र 38 वर्ष, प्रभा पत्नी सुरेश चंद जैन उम्र 60 वर्ष, नैंसी पत्नी शैलेंद्र जैन उम्र 30 वर्ष, निधि पत्नी संदेश जैन उम्र 32 वर्ष, उत्कर्ष पिता शैलेंद्र जैन उम्र 6 वर्ष की मौत हो गई। चालक बबलू पिता अजीत खान उम्र 40 वर्ष निवासी परसोरिया गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत: दो बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक युवक जख्मी

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button