सागर। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सागर में लोकायुक्त की टीम ने कृषि उपज मंडी में छापेमारी कर बाजार सचिव व सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिससे हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार आवेदक गोविंद बल्लभ निवासी ग्राम सीकुर्च, जिला पिथौरागढ़, उत्तराखंड ने लोकायुक्त में शिकायत की थी. उसने बताया कि उसकी फर्म के खरीदे हुए माल का सत्यापन करने के नाम पर मंडी सचिव नवल सिंह रघुवंशी और सहायक ग्रेड 3 कृषि उपज मंडी नितिन कुमार रैकवार के द्वारा 8430 की रिश्वत की मांग की जा रही है.
शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने उसका सत्यापन कराया. शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने सोमवार को कृषि उपज मंडी में छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों फरियादी से रिश्वत लेते हुए दबोच लिया.
अचानक टीम की दबिश देने से दोनों आरोपी भौचक्के रह गए. उनको समझ में नहीं आया है कि क्या हो गया. फिलहाल टीम दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS