: MP के मशहूर ट्रैफिक सूबेदार ने किया रेप ! एडीजी के दखल के बाद FIR दर्ज, फेसबुक में युवती से हुई थी दोस्ती
MP CG Times / Wed, Apr 26, 2023
रीवा। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले सीधी के ट्रैफिक सूबेदार भागवत पांडेय पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि सूबेदार पांडेय ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और अब शादी से इंकार कर रहा है. एडीजी के निर्देश पर सूबेदार के खिलाफ रीवा महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है.
नाबालिग लड़की से RAPE: बहला-फुसलाकर भगा ले गया युवक, फिर किया कुकर्म, रेपिस्ट अरेस्ट दरअसल चर्चित ट्रैफिक थाने के सूबेदार भागवत पांडेय के खिलाफ रीवा के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामला शून्य पर कायम कर मामले को जांच के लिए सीधी जिला भेज दिया है. LOVE, SEX और GANG RAPE: युवती से दरिंदों रेप के बाद बनाया VIDEO, 4 स्कूली छात्र समेत 8 गिरफ्तार, इस पार्टी का कार्यकर्ता भी अरेस्ट पीड़ित महिला कई महीनों से सीधी में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चक्कर लगा रही थी. जब उसकी नहीं सुनी गई तो महिला ने आईजी कार्यालय में गुहार लगाई. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. पुलिस ने महिला थाने में आईपीसी की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. MP में नाबालिग से गैंग रेप: आदिवासी लड़की से Gang rape के दरिंदों पर बड़ी कार्रवाई, जानिए बुलडोजर से कौन सी दी गई सजा ? सूबेदार भागवत पांडेय सीधी जिले में यातायात थाने के प्रभारी हैं और फेसबुक पर रॉबिनहुड पांडेय के नाम से जाने जाते हैं. पांडे यूट्यूब के स्टार हैं. उनके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. पीड़ित महिला उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली है और पिछले कई सालों से भागवत पांडेय के संपर्क में थी.विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन