मौत का कुआं: जहरीली गैस के रिसाव से पिता-पुत्र की मौत, दूसरे बेटे की हालत गंभीर, खराब मोटर निकालने उतरे थे
Father and son died due to leakage of poisonous gas in well: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि दूसरे बेटे को गंभीर हालत में कटनी रेफर किया गया है. दरअसल, पिता-पुत्र बोरवेल की मोटर निकालने के लिए कुएं में उतरे थे. जहां दोनों का दम घुटने लगा. यह देख दूसरा बेटा उसे देखने के लिए कुएं में उतरा था.
घटना शाहनगर थाना क्षेत्र के परसवाड़ा ग्राम पंचायत के लुधगवां गांव की है. जहां सुबह करीब 10 बजे का वक्त है. किसान मररू सिंह (60) अपने बड़े बेटे कल्याण सिंह (45) और गुलजार सिंह (38) के साथ खेत गए थे. मररू सिंह और गुलजार सिंह रस्सी के सहारे कुएं में उतरे. दोनों ने कुएं में उतरते ही दम घुटने की बात कही.
अंदर घुटने लगा दम
कल्याण सिंह ऊपर से उन दोनों को देख रहे थे. दम घुटने की बात सुनकर वह दोनों को बचाने के लिए रस्सी के सहारे कुएं में उतर गया. वह बेहोश भी होने लगा. तीनों मदद के लिए पुकारने लगे. आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए. जब तीनों को बेहोश देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तीनों को बेहोशी की हालत में कुएं से बाहर निकाला.
पिता-पुत्र की मौत
पुलिस तीनों पिता-पुत्र को शाहनगर अस्पताल ले गई. हालत गंभीर होने के कारण उसे कटनी रेफर कर दिया गया. कटनी में इलाज के दौरान पिता मररू सिंह और गुलजार सिंह की मौत हो गई. कल्याण सिंह की हालत गंभीर है. पवई एसडीओपी सौरव रत्नाकर ने बताया कि कुएं को सील कर दिया गया है. पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी कुएं में बनी जहरीली गैस की जांच कर रहे हैं.
कुएं के अंदर किया था बोरवेल, मोटर खराब हो गई
किसान मररू सिंह के खेत में बने कुएं की गहराई करीब 25 फीट थी. खेती के लिए पानी कम होने के कारण किसान ने कुएं के अंदर बोरवेल करवाया था. इसमें मोटर डालकर सिंचाई का काम किया गया. इस समय खेत में धान की रोपाई का काम चल रहा था. कुएं में डाली गई मोटर में खराबी आ गई थी. शुक्रवार की सुबह मररू सिंह अपने बेटे गुलजार सिंह के साथ मोटर निकालने के लिए नीचे आये. जहां दोनों की मौत हो गई.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS