खंडवा। मप्र के खंडवा में चरित्र के शक में भाई-बहन को बुरी तरह पीटा गया. लोगों ने बीच सड़क पर एक पेड़ से दोनों को बांध दिया और जमकर पिटाई की. दोनों गिड़गिड़ाते रहे कि हम भाई-बहन हैं. महिला का पति भी फोन कर लोगों को बताता रहा कि जिन्हें बांधा है वह भाई-बहन हैं, लेकिन लोग नहीं माने. एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को छुड़ा लिया.
पूरा मामला पिपलोद के बामंडा गांव की है. शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने शुक्रवार रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल एक युवक अपनी मौसेरी बहन कलावती से मिलने अपने गांव बामंडा पहुंचा था. घर में बहन अकेली थी, पति घर पर नहीं था. वह अपनी बहन के साथ घर के बाहर आंगन में चारपाई पर बैठ गया. दोनों भाई-बहन आपस में बातें कर रहे थे. इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने चरित्र संदेह की अफवाह फैला दी.
MP News: महिला पार्षद सपना मालवीय को पति ने पीटा, ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज, पति गिरफ्तार
जिसके बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और दोनों को गांव के पास एक पेड़ के पास ले आए और बैठाकर पतली चिंचली से पीटा. पिटाई का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने वायरल कर दिया. जब ग्रामीण दोनों को प्रेमी समझकर पीट रहे थे तो दोनों भाई-बहन बताते रहे लेकिन आरोपी उनकी बात सुनने की बजाय उन्हें पीटता रहे. इस दौरान गांव में रहने वाले परिजनों को दोनों के बीच मारपीट की जानकारी हुई. उसने आकर उसकी जान बचाई.
ये महिला है मां नर्मदा का अवतार! उथले पानी पर चलते महिला का Viral video, भक्तों की लगी कतार
डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वही तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मारपीट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS