मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से सटे डिंडोरी जिले में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के क्रेशर पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया है. नेता जी को जान बचाकर छुपना पड़ा. क्रेशर संचालक नियमों की अनदेखी कर रहा है. सभी नियमों का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे. अवैध ब्लास्टिंग से गाँव में भय का माहौल है. जब ग्रामीणों का सब्र का बांध टूटा, तो क्रेशर में घुसकर थोड़फोड़ कर दी. ठीक इसी तरह पुष्पराजगढ़ में माफिया हावी है. गांव के ग्रामीण भी इसका विरोध जता रहे हैं, कहीं डिंडोरी की तरह यहां का भी हाल न हो जाए ! पुष्पराजगढ़ में भी अनहोनी का खतरा बना हुआ है, क्योंकि ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है.
दरअसह डिंडोरी की यह घटना 15 मई की है. जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. भाजपा नेता के माध्यम से उपलब्ध कराए गए वीडियो के आधार पर सिटी कोतवाली में 4 नामजद व 3 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
भाजपा नेता कृष्णा परमार ने शहर कोतवाली डिंडोरी में लिखित शिकायत दी थी कि उनका कोल्हू खिरसारी गांव में लगा हुआ है. जिसमें चारदीवारी भी है. धूल उड़ने की शिकायत पर बड़ी संख्या में खरसारी के ग्रामीण पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए पथराव कर दिया. कृष्णा परमार जान बचाकर कोल्हू में बने कमरे में छिप गए.
ग्रामीणों ने क्रेशर में खड़े ट्रक, जीसीबी, वाहन, बाइक व सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिससे करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है. डिंडोरी के सिटी कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर 4 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वही खिरसारी के ग्रामीणों ने भी क्रेशर संचालक भाजपा नेता कृष्णा परमार के खिलाफ अवैध ब्लास्टिंग करने की शिकायत की हैं. ब्लास्टिंग से जुड़े दस्तावेज कोतवाली पुलिस के पास संचालक ने जमा नहीं किया. इस मामले पर भी जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत कर बताया है कि अवैध ब्लास्टिंग से गाँव में भय का माहौल है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS