TI के खिलाफ रेप का केस दर्ज: खुद को कुंवारा बताकर की थी शादी, बेटे को भी बनाया आरोपी
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से एक टीआई के खिलाफ महिला से दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।महिला ने सिहोरा के तत्कालीन टीआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। टीआई ने खुद को कुंवारा बताकर महिला से मंदिर में शादी कर ली।
जब महिला को राज खुला तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। शिकायत करने पर आरोपी टीआई ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। टीआई के खिलाफ सिहोरा थाने में ही दुष्कर्म और धमकी देने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तत्कालीन सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे ने खुद को कुंवारा बताकर 25 नवंबर 2021 को पीड़िता से मंदिर में शादी कर ली। जिसके बाद किराए के मकान में रहने वाले आरोपी टीआई ने शादी से पहले और बाद में पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। महिला ने शिकायत की तो आरोपी टीआई ने महिला की गर्दन पर सर्विस रिवॉल्वर रख दी और जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में पुलिस ने टीआई गिरीश धुर्वे के बेटे ईशान धुर्वे को भी आरोपी बनाया है। बेटे पर अपने पिता की सर्विस रिवॉल्वर से लड़की को धमकाने का भी आरोप है। पुलिस के मुताबिक, सिहोरा थाने में पोस्टिंग के दौरान टीआई धुर्वे ने लड़की को फंसाया और फिर उसके साथ रेप किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS