Political Leadersमध्यप्रदेशस्लाइडर

भाई-भाई को आपस में लड़ाती है कांग्रेस: सिंधिया बोले- झूठ बोलना और लोगों को गुमराह करना उनकी नीति, राहुल गांधी पर भी बोला हमला

MP Gwalior Jyotiraditya Scindia Rahul Gandhi statement: मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को लेकर कहा कि, वे भाई-भाई को लड़ाने का काम करते हैं, इसीलिए पार्टी की हालत खराब हो गई है। ईडी पर राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा- जिनकी झूठ बोलने की नीति है, देश को विकास के पथ पर देखकर गर्व की जगह ईर्ष्या की भावना रखते हैं। वे लोग इस तरह के नकारात्मक बयान देते हैं। कांग्रेस के लोग गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं। वे अपनी नकारात्मक सोच से देश को गुमराह कर रहे हैं।

सिंधिया शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने राजमाता विजयराजे सिंधिया टर्मिनल एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पहले जानिए, राहुल गांधी ने क्या कहा… नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात 1:52 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने अपने खिलाफ ईडी की छापेमारी की आशंका जताई।

MP के 47 जिलों में मौसमी आफत: अनूपपुर और शहडोल समेत 7 जिलों में रेड अलर्ट, डिंडौरी समेत 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानिए कहां स्कूल-आंगनबाड़ी बंद ?

उन्होंने लिखा- ‘जाहिर है 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी की जा रही है। मैं खुले दिल से ईडी का इंतजार कर रहा हूं।’ सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने मंडल आयोग समेत हर आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया है। किसी और पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

अक्टूबर से बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क

सिंधिया ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि अगर देश में 4जी नेटवर्क सरकारी टेलीकॉम कंपनी द्वारा लागू करना है तो हम विदेशी कंपनी के उपकरण का उपयोग नहीं करेंगे। भारत अपना 4जी कदम उठाएगा। भारत अपनी तकनीक बनाएगा। उसके आधार पर हम लोगों को 4जी नेटवर्क देंगे।

MP में जहरीली गैस से 4 की मौत: एक ही परिवार के 3 लोगों को लील गया कुआं, जानिए क्यों उतरे थे कुएं में ?

डेढ़ साल में भारत दुनिया का 5वां देश है, जिसके पास अपना 4जी नेटवर्क है। अब यह पूरी तरह से तैयार है। आज इसकी टेस्टिंग हो चुकी है। देश के चारों कोनों में नेटवर्क लग चुके हैं। अब टावर लगाने का काम शुरू हो गया है। अक्टूबर महीने तक 80 हजार टावर लग जाएंगे। मार्च 2025 तक 20 हजार टावर लग जाएंगे। यानी अगले साल तक एक लाख टावर लग जाएंगे। इससे अगले साल तक बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क उपलब्ध हो जाएगा। इसी आधार पर 5जी का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।’

दिल्ली का काउंटर मैग्नेट बनने को ग्वालियर तैयार

सिंधिया ने कहा, 28 अगस्त को ग्वालियर में निवेश शिखर सम्मेलन भी होने जा रहा है, ताकि शहर में निवेश आ सके। ग्वालियर दिल्ली का काउंटर मैग्नेट बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। शहर में उद्योग आएंगे तो रोजगार पैदा होगा।’

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button