A young man was beaten up in a moving car got his feet licked: ग्वालियर में सीधी के पेशाब कांड जैसी घटना सामने आई है. यहां एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चलती कार में एक मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई की जा रही है. उनके चेहरे पर चप्पल मारे जा रहे हैं. मारपीट करने वाला शख्स युवक से खुद को पापा बता रहा है. वह अपने पैर भी चाट रहा है.
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कब का है. यह शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर सामने आया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार को चारों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो में एक कार सड़क पर तेजी से दौड़ती नजर आ रही है. इसमें 4 से 5 लोग बैठे हैं. गाना जोर-जोर से बज रहा है. एक शख्स एक युवक को बेरहमी से पीट रहा है. उसे गाली दे रहे हैं. वह अपने चेहरे पर चप्पल चला रहे हैं. युवक को पीटने वाला शख्स उससे अपने पैर चाटने के लिए कहता है. साथ ही वह खुद को पापा कहते नजर आ रहे हैं.
इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो 36 सेकेंड का है और दूसरा 42 सेकेंड का. युवक की पिटाई करने वाला शख्स खुद को गोलू गुर्जर बताते हुए कहता है, ‘गोलू गुर्जर कौन है? आपके पिता।’ वह पीड़िता से अपने पैर भी दबवा रहा है. इसमें एक अन्य आरोपी तेजेंद्र का नाम भी सामने आया है.
बताया जा रहा है कि पीड़िता ग्वालियर के डबरा तहसील की रहने वाली है. घटना को ग्वालियर-डबरा हाईवे पर अंजाम दिया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS