छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

MP के गांजा तस्कर CG में अरेस्ट: कार से 31 लाख का गांजा जब्त, बंदूक और चाकू के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कौन हैं तस्कर ?

Ganja smuggler of MP arrested in Mahasamund: महासमुंद जिले की पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप जब्त करने में सफलता हासिल की है. खल्लारी पुलिस ने एक कार से 31 लाख रुपये कीमत का 125 किलो गांजा, एक देशी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, एक चाकू के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक शातिर अपराधी बबलू ठाकुर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खल्लारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप भेजी जा रही है. इसके बाद टीआई एनएच 353 पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.

इसी बीच खरियार रोड से महासमुंद की ओर एक कार आई, जिसे पुलिस ने रोक लिया, लेकिन कार का चालक तेजी से भाग गया, जिसे पुलिस ने अनवरदबाड़ी के पास पकड़ लिया.

अनूपपुर मौत BREAKING: महिला पर आसमान से बरसी मौत की बिजली, बेटी और पति के सामने तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम

कार में चार लोग जितेंद्र सिंह उम्र 30 साल निवासी नुवापाड़ा, गौरव दीक्षित उम्र 24 साल निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश, रोहित रजक उम्र 23 साल निवासी जबलपुर, नीरज चौधरी उम्र 21 साल निवासी जबलपुर कार में सवार थे और चारों पूछताछ का गोलमोल जवाब देने लगे.

पुलिस ने जब कार की डिक्की की जांच की तो सीट के नीचे एक बोरी में 125 किलो गांजा और एक देशी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, एक चाकू मिला. पुलिस ने इनकी हिस्ट्री खंगाली तो ये सभी आदतन अपराधी निकले.

अनूपपुर में बेटियों की कौन सुने गुहार ? 2 बहनों से 5 लोगों ने की जबरदस्ती रेप की कोशिश, झाड़ियों में फाड़ डाले कपड़े, थाने में आधी-अधूरी रिपोर्ट, किसे बचाने की साजिश ?

चारों के खिलाफ ओडिशा और जबलपुर में कई मामले दर्ज

चारों आरोपियों के खिलाफ ओडिशा और जबलपुर में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन चारों आरोपियों के पास से एक कार, 125 किलो गांजा, एक देशी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल, 11810 रुपये नकद जब्त कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है कि नुवापाड़ा निवासी जितेंद्र बग्गा अपनी कार में 600 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजे की तस्करी कर रहा था.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button