नौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

‘करप्ट’ सरपंच-सचिव को नोटिस जारी: डिंडौरी में मापदंड के विपरीत कराया था सीसी रोड का निर्माण, सीईओ ने दस्तावेज पेश करने के दिए निर्देश

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के समनापुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत प्रेमपुर में सरपंच सचिव के द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। सीसी सड़क में 8 इंच के जगह 4 से 5 इंच ही कराया गया है। मामले को संज्ञान में लेकर जनपद पंचायत सीईओ सीपी साकेत ने सड़क की जांच की है। अब सीईओ ने सरपंच सचिव को नोटिस जारी कर सीसी सड़क से सम्बंधित पूरी दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश

जारी पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत प्रेमपुर के अंतर्गत सी.सी. रोड निमार्ण शंकर सिंह के घर से रमेश के घर तक निर्माण कराया गया है, जिसकी नस्ति, टी. एस., माप पुस्तिका, ग्राम पंचायत की केश बुक, बिल व्हाउचर गार्ड फाईल लेखा शाखा में तत्काल उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं।

डिंडौरी में 2 भाइयों ने युवक का काट डाला: छत्तीसगढ़ के शख्स को मार कर जंगल में फेंकी लाश, जानिए कातिलों ने खेली खून की होली ?

मापदंड को दरकिनार कर कराया गया सड़क निर्माण

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत प्रेमपुर के ठाकुर टोला में शंकर के घर से रमेश के घर तक एक साल पहले 15 वित्त योजना के तहत लगभग 3 लाख रु की लागत से सीसी सड़क निर्माण कराया गया है। बताया गया कि सीसी सड़क का निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है,जिसके चलते सीसी सड़क जर्जर हो रही है। वहीं सड़क की मोटाई 8 इंच करना था लेकिन 8 इंच की जगह 4 से 5 इंच में ही सड़क बनाकर पूर्ण कर दिया गया है।

घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण कराने का आरोप

ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत सरपंच रूकमणी बाई परस्ते, सचिव देवसिंह ठाकुर की मिलीभगत से स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सीसी सड़क का निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री से किया गया है। सीसी सड़क में मिट्टी युक्त बजरी वाली गिट्टी, रेत का उपयोग करके पूरी तरह घटिया निर्माण कराया गया है।

MP-CG टाइम्स की खबर का असर: डिंडौरी में छुट्टी के दिन घटिया CC रोड निर्माण की जांच में पहुंची टीम, जानिए करप्शन और एक्शन पर क्यो बोले CEO ?

निर्धारित मापदंडों के अनुसार सीसी सड़क 08 इंच मोटी होनी चाहिए, लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा मापदंडों को दरकिनार करते हुए 4 इंच गिट्टी की ढलाई किया गया है, जिसके चलते कुछ ही माह में लाखों की लागत से बने सीसी सड़क पहली बारिश में धुलकर उखड़ने लगी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button