मध्यप्रदेशस्लाइडर

शराब दुकान के कर्मचारी ग्राहकों को थमा रहे शराब की फूटी बोतल: पकड़ते ही कट रहीं उंगलियां, डिंडौरी में शराब ठेकेदार की मनमानी प्रशासन पर पड़ रही भारी

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जमकर पैर पसार रहा है। यहां पर किराना दुकानों के आड़ में अवैध देशी/ विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है। ठेकेदार के द्वारा रोजाना अपने गुर्गों के द्वारा वाहनों से गांव – गांव शराब की खेप परिवहन कराया जा रहा है।

लाइसेंसी शराब दुकान से ग्राहकों को ओवररेट में शराब बेची जा रही है। जिस पर प्रशासनिक अमला की नजर नहीं पड़ रही है। इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में प्रशासनिक अमला का हांथ पैर कांप रहे है। इतना ही नहीं स्थानीय पुलिस के द्वारा भी अवैध शराब के कारोबार को रोकने व परिवहन करने के खिलाफ कार्रवाई करने में पसीना छूट रहा है।

डिंडौरी में जालिम जुल्म ने मार डाला: रात में पत्नी जहर खाकर सोई, दोबारा बिस्तर से नहीं उठी, मुंह सूजा था और चेहरा काला, जानिए कैसे पकड़ा पति ?

पिछले दिनों प्रशासन को कराया गया था अवगत

पिछले दिनों समनापुर थाना क्षेत्र में अवैध देशी विदेशी शराब की बिक्री को लेकर एमपी-सीजी टाइम्स में प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन को अवगत कराया गया था,लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही की गई है। यदि मानो तो प्रशासन अवैध शराब के कारोबार को न रोककर शराब माफियाओं का हौंसला बढ़ा रहे है।

पकड़ते ही टूट रही बोतल

समनापुर थाना से चंद दूरी पर लाइसेंसी शराब दुकान है, जहां से ग्राहकों को ओवररेट में शराब बेचकर ग्राहकों को खुलेआम लुटा जा रहा है। ग्राहकों ने बताया कि लाइसेंसी शराब दुकान से जीनियस रम को 150 रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि जीनियस रम की कीमत कम है। ग्राहक ने बताया कि शराब दुकान से जीनियस रम की बोतल लिया था, जो पकड़ते ही टूट गई और ऊगली कट गई। जिससे खून बह रहा है।

डिंडौरी के घोटालेबाज AC भोपाल से गिरफ्तार: 2 करोड़ 59 लाख का छात्रवृत्ति घोटाला, कई बड़े चेहरों की फूल रहीं सांसें, जानिए खुलासे के पहले की स्टोरी ?

इन गांवों में मिलती है अवैध देशी और विदेशी शराब

समनापुर थाना क्षेत्र के समनापुर पुल पार, अंडई, किकरिया, चांदरानी, ​​गौराकन्हारी और बम्हनी के आसपास के इलाकों में अवैध देशी और विदेशी शराब बेची जा रही है।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कामेश धुमकेती ने कहा कि, मेरे द्वारा अभी बीच में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। अभी 4-5 दिनों से कार्रवाई नहीं की गई है। जैसे ही अवैध शराब बिक्री को लेकर सूचना मिलती है, जरूर कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button