मध्यप्रदेशस्लाइडर

आकाशीय बिजली गिरने से सास-बहू की मौत: डिंडौरी में खेत में धान रोपाई कर रहे थे, तभी कुदरत ने बरपाया कहर

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में बिजली गिरने से सास-बहू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

यह घटना अमरपुर थाने के ग्राम पंचायत घेवरी के पोषाक ग्राम खमरिया की है, जहां सास-बहू खेत में धान रोप रही थीं, उसी दौरान वे बिजली की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

डिंडौरी में कलेक्टर ने HP गैस एजेंसी को टर्मिनेट करने इंदौर भेजा प्रस्ताव: सरकारी योजनाओं में की अनियमितता, जानिए क्या है पूरा मामला ?

यह है पूरी घटना

जानकारी के अनुसार सास गुलशन बाई पत्नी गोविंद उम्र 48 वर्ष और संगीता बाई पत्नी माणिक उम्र 28 वर्ष दोनों अपने खेत में धान की रोपाई कर रही थी। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और खेत में पानी भर गया और पौधे पानी में तैर रहे थे।

वे उन्हें उठाने के लिए खेत में उतरी, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी। वे इसकी चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल अमरपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

डिंडौरी में पटवारी और सचिव सस्पेंड: लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई, डीएम के एक्शन से मचा हड़कंप

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button