अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अफसर पर बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर (CMHO) डॉ. एससी राय को हटा दिया है. उनके स्थान पर डॉ. आरपी सोनी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक बिना स्वीकृत अवकाश के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण डॉ. एससी राय के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. कलेक्टर के जारी आदेश में लिखा गया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय बिना अवकाश स्वीकृत मुख्यालय से बाहर थे.
मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय की ओर से जिला कलेक्टर को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर का प्रभार डॉक्टर आरपी सोनी जिला स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर को आगामी आदेश तक सौंपा जाता है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS