मां को अर्धनग्न कर पीटा, बेटे को थप्पड़ मारा: कुत्ते को मारने के शक में दबंगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक महिला को अर्धनग्न कर पीटने का मामला सामने आया है। साथ ही कुछ लोग एक युवक को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक इन दोनों वीडियो में दिख रही महिला और युवक मां-बेटे हैं। गांव के दबंगों ने उनके साथ मारपीट की।
पुलिस ने बताया कि घटना 2 अक्टूबर को दुवारी गांव में हुई। ठाकुर बाहुल्य इस गांव में कुछ परिवार ब्राह्मणों के भी हैं। एक अक्टूबर को गांव में रहने वाले शिवम सिंह का पालतू कुत्ता खेत में मृत पाया गया था। उन्हें संदेह हुआ कि किसी ने कुत्ते को करंट लगाकर मार डाला है।
दो अक्टूबर को संपूर्णानंद अवस्थी (40) अपने खेत में बिजली के तार बिछा रहे थे। उनका खेत शिवम सिंह के खेत से सटा हुआ है। शिवम ने संपूर्णानंद को तार बिछाते हुए देख लिया। वह अपने साथियों के साथ संपूर्णानंद के पास पहुंचा और गाली-गलौज कर उसे थप्पड़ मार दिया।
घटना के वक्त संपूर्णानंद की 60 वर्षीय मां नहा रही थीं। शोर सुनकर वह कम कपड़ों में अपने बेटे को बचाने आई। दबंगों ने महिला की पिटाई भी की। इस दौरान शिवम के कुछ दोस्त वीडियो बनाते रहे।
अगले दिन 4 अक्टूबर को आरोपियों ने महिला से मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सेमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पांडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS