MP Board 5th 8th Result 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परीक्षा परिणाम घोषित किया. उम्मीदवार राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एमपी बोर्ड की 5वीं और 8वीं की परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. पांचवीं में 84.32 लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का रिजल्ट 80.34 फीसदी रहा. आठवीं कक्षा में जहां 78.86 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं वहीं 73.46 फीसदी लड़के पास हुए हैं.
इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर 5वीं-8वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां रोल नंबर डालें और सबमिट करें. इसके बाद एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
इस साल 5वीं बोर्ड में कुल 82.27 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इसमें 7 फीसदी की गिरावट आई है. 5वीं बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूल में 84.34%, निजी में 79.07% और 62.62% मदरसे में पास हुए.
इस साल 8वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 76.09 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 8वीं बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूल में 76.38%, निजी में 75.78% और 44.66% मदरसे के बच्चे पास हुए.
बता दें कि इस बार पांचवीं और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई थी. प्रदेश में 5वीं-8वीं की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया था. जबकि दिव्यांगजनों को पेपर लिखने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया. लगभग 87 हजार सरकारी स्कूलों, 24 हजार गैर सरकारी स्कूलों और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS