
BJP leader kills wife in Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. शराब पीने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. गुस्से में आकर पति ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी. बेटी बचाने आई तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की. घटना के बाद वह फरार हो गया. मामला रातीबड़ इलाके में बीती रात का है. पुलिस आरोपी बीजेपी नेता की तलाश कर रही है.
एसआई करमवीर सिंह ने बताया कि साईं नाथ नगर रातीबड़ निवासी राजेंद्र पांडे शराब पीने का आदी है. वह रोजाना शराब पीकर पत्नी से विवाद करता था. वह घर में एक रिश्तेदार के साथ शराब पी रहा था. पत्नी ने विरोध किया तो वह झगड़ा करने लगा.
पांडे दंपत्ति की बड़ी बेटी अपने पति के साथ मायके आई हुई थी. माता-पिता के बीच झगड़ा बढ़ता देख वह पति को लेकर ऊपरी मंजिल पर चली गई. उसने इसकी सूचना अपने नाना को दी, जो पुलिस विभाग में एएसआई पद से सेवानिवृत्त हैं. उन्होंने तुरंत पहुंचने को कहा.
ससुर के घर आने की बात सुनकर राजेंद्र वहां से चला गया. कुछ देर बाद वापस आ गया. घर के बाहर खड़े होकर चिल्लाने लगा. उसने कार में रखी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक निकाली और पत्नी शीला पर गोली चला दी. गोली शीला की पीठ में लगी. बेटी-दामाद ने घबराकर शीला को अंदर खींच लिया और दरवाजा बंद कर लिया.
राजेंद्र ने दूसरे जालीदार दरवाजे से दूसरी गोली चला दी. गोली दीवार में लगी. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसी बीच राजेंद्र वहां से भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा. बेटी-दामाद इतने घबरा गए थे, उन्हें पुलिस के आने पर यकीन ही नहीं हुआ था. शीला को अस्पताल ले जाया गया, जहां अधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS