मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के तमाम नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर-चंबल अंचल में हैं. आज शिवपुरी में मुलाकात के दौरान सिंधिया ने मंच से हाथ जोड़कर वैश्य समाज से माफी मांगी. उन्होंने भाषण के दौरान मंच से हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा- मुझसे जाने-अनजाने में जो भी गलतियां हुई हों उसके लिए मुझे क्षमा करें. मैंने जो भी गलतियां की हैं, उसके लिए माफी मांगता हूं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद यहां ऐसे लोग आएंगे जो बड़े-बड़े वादे करेंगे और पांच साल तक जेब भरकर गायब रहेंगे. इनसे सभी को सावधान रहना होगा. पांच महीने बाद वह समय आने वाला है जब जनता को सोच-समझकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना होगा.
इसके अलावा पाल, बघेल, धनगर समाज द्वारा नरवर में उन्होंने कहा कि कई बार जनता ऐसे नेता को चुनती है, जो उनकी नजर में हीरो हो, लेकिन जमीन पर जीरो हो. इसलिए आप सभी ऐसे नेता को चुनें, जो राजनीति में आकर पाल और बघेल समाज का प्रतिनिधित्व कर सके. वह ऐसे नेता को आगे बढ़ने और बढ़ने में पूरी मदद करेंगे.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो से बीजेपी हटा दिया था. यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- उसूलों पर आंच फिर आ रही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर से बीजेपी का नाम हटाया.
वहीं यूथ कांग्रेस के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पलटवार किया है. सिंधिया ने एक ट्वीट में लिखा- मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पास जनता का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए उसे केवल सुबह-शाम झूठ और प्रोपेगंडा फैलाना है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS