अनूपपुर में मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा: परिवार ने संजीवनी अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाया, प्रबंधन नहीं सौंप रहा था शव
MP Anuppur Sanjeevani Hospital patient death: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित निजी संजीवनी अस्पताल का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि 19 वर्षीय युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधक युवक को मौत की जानकारी दिए बिना ही रेफर कर रहा था। इसके बाद परिजनों को शक हुआ और उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
19 वर्षीय युवक सुमित केवट पुत्र रामप्रसाद केवट निवासी ग्राम अमगवा जो 15 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ काम की तलाश में हैदराबाद गया था। घर आने पर अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर परिजन उसे उपचार के लिए जिला मुख्यालय अनूपपुर में संचालित संजीवनी अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार उसकी मौत डेंगू से हुई है।
अस्पताल प्रबंधन नहीं दे रहा था शव
मृतक के पिता गजाधर केवट ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे की पहले ही मौत हो गई थी, लेकिन संजीवनी अस्पताल प्रबंधक उसे बिलासपुर रेफर कर रहे थे और हमसे पैसे की मांग कर रहे थे। पैसे नहीं देने पर शव को ले जाने नहीं दे रहे थे। इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
देर रात कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। संजीवनी अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को पूरा पैसा वापस कर दिया। कोतवाली पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर ले आई।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS