धर्मस्लाइडर

जब न बंटे कंबल और न जले अलाव: प्रशासन की पहल हुई नाकाफी, पत्रकारों ने कड़ाके की ठंड में गरीबों को बांटे कंबल, दुआओं से भर उठी कलम

शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। मौसम का तापमान दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है. ठंड अपने चरम पर जा रही है..इस कड़कड़ाती ठंड में सबसे बुरा हाल गरीब असहाय लोगों का है. ठंड के कारण ठंड से राहत के लिए जरूरतमंद लोग प्रशासन की ओर से बांटे जाने वाले कंबल का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अनूपपुर जिले में पत्रकारों ने एक मुहिम शुरू की, जिसमें कुछ पत्रकार साथी गरीब और असहायों को कंबल बांट रहे हैं. मानवता की मिसाल पेश हो रहे हैं.

CORONA BREAKING: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, 6 हजार 153 नए संक्रमित, 5 लोगों की मौत, इन जिलों का बुरा हाल

दरअसल, मौसम का हाल आज भी वही है. दोपहर में सूरज निकला तो लोगों को खुशी हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद सर्दी फिर सितम ढाने लगी. शीतलहर और ठंड की वजह जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पारा लुढ़कते ही शवाब पर पहुंची ठंड ने गरीबों का रहना दूभर कर दिया है.

 

बाजार हो या सरकारी कार्यालय, कड़ाके की ठंड के चलते हर जगह सन्नाटा छाया है. शुक्रवार को अधिकतर लोग घरों में रजाई में लिपटे नजर आए. ठंडी हवाओं के चलते बढ़ी गलन से बचने के लिए लोग घरों में अलाव जला रहे हैं. लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से कांप रहे जिले के गरीब अलाव का इंतजाम जिला प्रशासन नहीं करा सका है.

MP में कत्ल और सुसाइड: पति ने लिखा- मेरी बीवी जय से करती है प्यार, इसलिए घोंट दिया गला, जानिए सुसाइड नोट में छिपे रहस्य

बता दें कि जिले मे पिछले दो सप्ताह से शीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की ठंड में गरीब ठिठुरने को विवश हैं. प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. प्रशासन की राहत को भी ठंड मार गई है. ऐसे में जिले के कोयलांचल क्षेत्र के पत्रकार गरीबों की ठंड को दूर करने का जिम्मा उठाया है. वह अपने निजी संसाधनों से उनको कंबल वितरित कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं.

MP में कत्ल और सुसाइड: पति ने लिखा- मेरी बीवी जय से करती है प्यार, इसलिए घोंट दिया गला, जानिए सुसाइड नोट में छिपे रहस्य

बदरा मे वितरित किए कंबल
गरीबों को ठंड से निजात पाने के लिए जिले के पत्रकार नूर मोहम्मद तन्हा, समाजसेवी और पत्रकार संतोष चौरसिया, युवा पत्रकार शैलेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा कई जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जा रहा है.

निरंतर चलता रहेगा कार्य
पत्रकार संतोष चौरसिया ने इस पुनीत कार्य को समाज हित में बताते हुए कहा कि कंबल वितरण का कार्य ठंड में निरंतर जारी रहेगा. हम सभी  पत्रकारों के द्वारा गांव गांव जाकर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का कार्य करेंगे, जिससे समाज में स्वक्ष मानवता का मिसाल पेश हो सके. हमारी कोशिश है कि कोई गरीब परिवार ठंड में न तड़पे. जानकारी मिलते ही तत्काल गरीब परिवार को कंबल दिया जाएगा.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button