विक्की और अंकिता का रिश्ता बिग बॉस के जरिए आप सबके सामने है. बिग बॉस के घर में दोनों के आए दिन झगड़ा होते रहते हैं. यह झगड़े अब उन तक सीमित नहीं है बल्कि घर के बड़ों तक पहुंच गए हैं. बीच में ऐसा भी दिखाया गया था कि दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि दोनों की मां को बुलाना पड़ा लेकिन समझौते के बाद एक बार फिर लड़ाई करते हुए दिखाई दिए. कई बार तो दोनों ने तलाक तक की बात करी. अब इन सब के बीच लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें विक्की की मां ने बड़ा खुलासा किया और कहा है कि वह इस शादी के पक्ष में ही नहीं थी.

सास पर भड़की अंकिता हाल ही ‘फैमिली वीक’ में अंकिता की मम्मी और विक्की जैन की मां आईं. विक्की जैन की मां बहू अंकिता के साथ अकेले में बात करती दिखीं पर सास-बहू के बीच बहस हो गई. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज … सासू मां अंकिता से कहती नजर आईं, ‘जिस दिन तुमने लात मारी थी ना. पापा ने तुरंत तुम्हारी मम्मी को फोन किया और पूछा ‘तुम अपने पति को ऐसी ही लात मारती थी?’ यह सुनकर अंकिता परेशान और नाराज हो गईं. अंकिता को यह बात बिलकुल भी पसंद नही आई की ससुर ने उन्हें उनके पापा को बीच में घसीटा, वह भी तब जब वो इस दुनिया में नहीं हैं.