छत्तीसगढ़स्लाइडर

‘माता कौशल्या की नगरी में आग और झूठ परोसे MODI’: CM बघेल का PM पर तगड़ा प्रहार, बोले- गंगजाल के बारे में एक और झूठ बोलकर गए, BJP के लोगों ने फर्जी लेटर पैड…

रायपुर। CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा पलटवार किया है. CM बघेल ने कहा कि माता कौशल्या की नगरी में PM MODI आग और झूठ परोस कर गए हैं. गजाल के बारे में एक और झूठ बोलकर गए हैं. बीजेपी के लोगों ने ही अफवाह फैलाई थी. आज मोदी जी इसके बारे में भी झूठ बोलकर चले गए.

PM MODI पर बरसे CM बघेल: मुख्यमंत्री बोले- आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 में धान बेचने पर क्यों मजबूर हैं मोदी जी ?

CM बघेल ने कहा कि एक और झूठ गंगजाल के बारे में बोलकर गए. इसपर बीजेपी के लोगों ने ही अफवाह फैलाई थी. फर्जी लेटरपैड भी छपवाया गया था. कहा था कि धान खरीदी 2500 में नहीं होगी और ऋण माफी नहीं होगी, जो उन्होंने प्रचारित किया था. आज मोदी जी इसके बारे में भी झूठ बोलकर चले गए.

CG को 7600 करोड़ की सौगात: PM MODI बोले- बदलबो बदलबो ए दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो…

इतना ही नहीं सीएम बघेल ने कहा कि 2006–07 में यूपीए सरकार के समय के स्वीकृति कार्यों का लोकार्पण कर गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा वह झूठ बोलकर गए हैं. मोदी जी आए, साढ़े 4 साल में पहली बार शासकीय कार्यक्रम हुआ. उम्मीद थी की छत्तीसगढ़ को देकर जायेंगे, लेकिन एक भी फूटीकौड़ी नहीं दी.

BIG BREAKING: PM MODI की सभा में आ रही बस पलटी, हादसे में 2 की मौत और इतने की हालत नाजुक, CM बघेल ने जताया दुःख

बघेल ने कहा कि अमित शाह जी जो झूठ बोले थे की धान खरीदी केंद्र सरकार के पैसे से होती है, आज मोदी जी फिर वही झूठ बोलकर गए हैं. सब जानते हैं राज्य सरकार धान खरीदी करती है, किसानों को पैसा देती है. छग में समर्थन मूल्य में और राजीव गांधी किसान न्याय योजना मिलता है. बघेल ने मोदी के लोकसभा क्षेत्र को लेकर कहा कि 1100 और 1200 रुपए में बनारस में धान खरीदी होती है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह की सरकार में खेती का रकबा घट गया था और किसान आत्महत्या भी कर रहे थे. हमारी सरकार में रकबा बढ़ा है. यह लोग पूरे हिंदुस्तान को दो लोगों के हाथ में बेचने का काम कर रहे हैं. पूरे विपक्ष के खिलाफ क्या क्या षडयंत्र कर रहे हैं, वह पूरी दुनिया देख रही है.

बघेल ने कहा कि अमित शाह जी जो झूठ बोले थे की धान खरीदी केंद्र सरकार के पैसे से होती है, आज मोदी जी फिर वही झूठ बोलकर गए हैं. सब जानते हैं राज्य सरकार धान खरीदी करती है, किसानों को पैसा देती है. छग में समर्थन मूल्य में और राजीव गांधी किसान न्याय योजना मिलता है. बघेल ने मोदी के लोकसभा क्षेत्र को लेकर कहा कि 1100 और 1200 रुपए में बनारस में धान खरीदी होती है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button