अनूपपुर में मजदूरों के हक पर डाका ! चहेतों को पहुंचा रहे फायदा, मनरेगा में JCB से चल रहा काम, अब कहां जाएं गरीब ?
मजदूरों की जगह JCB से काम करा कर शासन को चूना लगा रहे सरपंच और सचिव!
शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकोला में सेरीगेशन (कचरा स्टाक निर्माण) का काम हो रहा है. यहां के धुम्मा मार्ग दानी बाबा स्थित जगह में ये काम कराया जा रहा है. हैरत की बात ये है कि इस काम में मजदूरों को रोजगार देने के बजाय जेसीबी लगाकर काम कराया जा रहा है.
यहां हो रहे इस कारनामे में सकोला ग्राम पंचायत के सचिव शारदा पांडेय और रोजगार सहायक रमेश विश्वकर्मा की मिलीभगत सामने आ रही है. हालांकि यहां मनरेगा में अपने चहेतों को हाजिरी भरकर मजदूरों की जगह मशीनों से काम कराने का ये कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी ग्राम पंचायत में ऐसे भ्रष्टाचार के कई मामलों का भंडाफोड़ हो चुका है.
किसानों ने ही आरोप लगाया था कि ग्रेवल रोड के ऊपर दोबारा ग्रेवल रोड बनाकर सचिव रोजगार सहायक शासन को चूना लगा रहे हैं. अभी भी मजदूरों के हक पर डाका डालते हुए यहां पर मशीनों के जरिए काम कराया जा रहा है. जिससे कि 10 मजदूरों की जगह 1 मशीन से ही काम हो जा रहा है और इसके पीछे लगे लोग शासन को चूना भी लगा रहे हैं.
चहेतों को फायदा पहुंचा रहे सरपंच-सचिव
मशीन से काम होने के चलते अब यहां के ग्रामीण रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन इन सारी चीजों की परवाह किए बगैर सरपंच और सचिव अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं. इस मामले में सकोला ग्राम पंचायत के सचिव शारदा पांडेय का कहना है कि जेसीबी से काम नहीं किया गया है. ग्रामीणों का आरोप गलत है. अगर ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं तो उसे सिद्ध करें. वहीं मनरेगा अधिकारी एपीओ रविंद्र सिंह आर्य का कहना है कि अगर जेसीबी से काम हुआ है तो वह गलत है. ऐसे में मनरेगा के द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाएगा।
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
क्राइम की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक