छत्तीसगढ़स्लाइडर

क्या CG में गिरेंगे 3 और विकेट ? चुनाव से पहले कैबिनेट में बदलाव, मंत्री का इस्तीफा, मरकाम लेंगे शपथ, CM बघेल बोले- प्रेमसाय टेकाम का इस्तीफा मिला

रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में बस चंद ही महीने बचे हैं. ऐसे में चुनाव से पहले भूपेश कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. इस बदलाव को सियासी नफा-नुकसान से भी जोड़कर देखा जा रहा है. ये बदलाव तब किया जा रहा है, जब मोहन मरकाम को पीसीसी चीफ के पद से हटाकर दीपक बैज को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

CG BIG BREAKING: भूपेश कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, बदले जा सकते हैं कई मंत्री !, जानिए किसकी होगी छुट्टी और किसकी एंट्री ?

मरकाम के सिर सियासी ताज

वहीं प्रदेश अध्यक्ष बदलने के दूसरे दिन ही मोहन मरकाम को मंत्री पद की शपक्ष दिलाने पर मुहर लगा दी गई है, जिसको लेकर राजभवन में तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है.

CM भूपेश ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना: बोले- राहुल गांधी की आवाज को कुचलने की कोशिश, पदयात्रा से घबराई है मोदी सरकार

एक विकेट गिरा, 3 पर संशय !

बता दें कि, 4 मंत्रियों के इस्तीफे की चर्चा हो रही है. हालांकि, अभी तक सिर्फ और सिर्फ एक मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने ही मंत्री पद से इस्तीफा दिया है, जिनकी जगह पर मोहन मरकाम शपक्ष लेंगे.

धान खरीदी पर छिड़ी सियासी जंग: PM MODI पर कांग्रेस का अटैक, भूपेश सरकार कर रही खरीदी, प्रधानमंत्री और BJP नेता बोल रहे हैं झूठ

इनको मिल सकती है कैबिनेट में जगह

हालांकि सियासी गलियारे में चर्चा ये भी है कि पार्टी के वरिष्ठ विधायक धनेंन्द्र साहू को भी मंत्रीमंडल में जगह दी जा सकती है, लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि, उन्हें किसकी जगह पर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

मां को याद कर भावुक हुए CM: मंच पर नम हुई बघेल की आंखें, भूपेश बोले- केंद्रीय मंत्रियों के झूठ से परेशान हूं, रमन राज में आंख फोड़वा कांड, नसबंदी कांड और हर चीज में कमीशन खोरी हुई

इस्तीफे के बाद टेकाम का छलका दर्द

इस्तीफे के बाद टेकाम ने कहा कि किसे मंत्रीमंडल में रखना है किसे नहीं ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है. मुझे बताया गया कि पार्टी हाई कमान का निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है, जिसके बाद वह इस्तीफा सौंप दिए हैं. साथ ही उन्होंने निराश होते हुए कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता, लिया जाता है.

CG CABINET BRIEFING : मानसून सत्र से पहले भूपेश केबिनेट की अहम बैठक, इन महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

क्या बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ?

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रेम साय टेकाम का इस्तीफा मिला है, राज्यपाल को भेजा गया है.

न्याय योजना से CM का न्याय: भूपेश बघेल ने हितग्राहियों के खाते में डाले 18 करोड़ 47 लाख, खुशियों से झूम उठे लोग

आदिवासी वोटरों को साधने सियासी गेम !

वहीं बदलाव के बीच सियासी पंडितों का मनाना है कि, चुनावी साल में सभी नेताओं को एकजुट कर वोट बैंक को साधने की भी कोशिश की जा रही है. बस्तर संभाग से दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाकर आदिवासी वोटरों पर कांग्रेस ने मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश की है. वहीं मरकाम को हटाए जाने के बाद उनके समर्थकों को खुश रखने के लिए भी मंत्री पद दिए जाने की चर्चाएं हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button