अनूपपुर में मंत्री जी के बिगड़े बोल ! बिसाहूलाल सिंह बोले- ‘ठाकुर-ठकारों की महिलाओं को घर से पकड़-पकड़ बाहर निकालो…देखिए ये VIDEO
शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बिगड़े बोल सामने आए हैं. वैसे भी इनका विवादों से पुराना नाता रहा है. इसके पहले भी वे महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं. मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. वे नारी रत्न सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, जहां वे नारियों के प्रति ही विवादास्पद बयान दे बैठे. अब उनका ये वीडिय़ो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, सर्वजन सुखाय सामाजिक संस्था ने नारी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री बिसाहूलाल सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में मंत्री जी ने महिलाओं के अधिकार की बात कर रहे थे.
इसी दौरान उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े लोग और ठाकुर-ठकार अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते. बड़े-बड़े लोग अपने घर की महिलाओं को कैद करके रखते हैं. इस दौरान मंत्री जी बोले समानता लाना है तो उच्च जाति की महिलाओं को घर से खींचकर निकालो, तभी वो समानता से काम कर सकेंगी.
बिसाहूलाल सिंह के भाषण का ये वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की नसीहत दी. इस दौरान हमेशा की तरह वो शब्दों की मर्यादा भूल गए. उन्होंने कहा जितने बड़े-बड़े लोग हैं, ठाकुर-ठकार और सवर्ण वे लोग अपनी औरतों को कोठरी में बंद करके रखते हैं. बाहर निकलने ही नहीं देते. जितना धान काटने, आंगन लीपने, गोबर फेंकने के काम हैं, ये सब हमारे गांव की महिलाएं करती हैं.
जब महिलाओं और पुरुषों का बराबर अधिकार है, तो दोनों को बराबरी से काम भी करना चाहिए. सब अपने अधिकारों को पहचानो और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करो. बड़े लोगों की महिला बाहर न निकले तो पकड़-पकड़कर उन्हें बाहर निकालो, तभी तो महिलाएं आगे बढ़ेंगी.
बता दें मंत्री पहले भी कांग्रेस प्रत्याशी रहे विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं, जिस पर चुनाव आयोग ने बीजेपी से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था. इसके बाद फिर एक बार महिलाओं के लिए उनका ऐसा बयान आया है. इससे सवर्णों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001